Gold Rate : सोना हुआ रिकॉर्ड तोड़ महंगा, कीमत 85,000 के पार, चांदी के दाम भी बढ़े

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 3 फ़रवरी 2025 (19:45 IST)
Gold Rate today : आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की सतत मांग आने से सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 400 रुपए बढ़कर 85,300 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए के मूल्य में तेज गिरावट और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुख से सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं।
 
शनिवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 84,900 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। इस बीच 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना लगातार चौथे सत्र में 400 रुपए चढ़कर 84,900 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोने की कीमत 84,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
 
लगातार 5वें सत्र में तेजी के साथ चांदी भी सोमवार को 300 रुपए बढ़कर 96,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 95,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 55 पैसे टूटकर 87.17 (अस्थायी) के सर्वकालिक निम्नतम स्तर पर बंद हुआ। कनाडा, मेक्सिको और चीन पर अमेरिका द्वारा उच्च सीमा शुल्क लगाए जाने के बाद वैश्विक बाजार की कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।
ALSO READ: 55 पैसे की ऐतिहासिक गिरावट के साथ रुपया पहली बार 87 प्रति डॉलर के स्तर से नीचे, भारत के लिए क्यों बढ़ी चिंता
वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना वायदा 7.50 डॉलर प्रति औंस घटकर 2,827.50 डॉलर प्रति औंस रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, "मजबूत अमेरिकी डॉलर और तरलता दबाव के चलते सोने में कमजोर रुख के साथ कारोबार शुरू हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शुल्क वृद्धि योजना के बाद अमेरिकी डॉलर तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।"
 
शुक्रवार को, अंतरराष्ट्रीय बाजार में अप्रैल के लिए सोने का वायदा 2,862.90 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। मिराए एसेट शेयरखान के सह उपाध्यक्ष (बुनियादी मुद्रा एवं जिंस) प्रवीण सिंह ने कहा कि यह सप्ताह जिंसों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि अमेरिका के वृहद-आर्थिक आंकड़े आने वाले हैं जो सर्राफा की कीमतों की दिशा तय करेंगे। एशियाई बाजार में कॉमेक्स चांदी वायदा 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 32.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। Edited by : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोदी-शाह मुझे बम दें, पाकिस्तान में मचा दूंगा तबाही, कर्नाटक के वक्फ और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने मांगी इजाजत

पहलगाम आतंकी हमले का बड़ा बदला, ताबड़तोड़ एक्शन से घबराया पाकिस्तान, भारत का बड़ा वार

इमरान खान के साथ जेल में मेजर ने किया कुकर्म, सामने आया चौंकाने वाला सच

पहलगाम हमला आर्मी चीफ आसिम मुनीर की साजिश, पाकिस्तान के पूर्व मिलिट्री ऑफिसर के दावे से खलबली

भारत और पाकिस्तान के बीच गहराते संकट को चीन कैसे देख रहा है?

सभी देखें

नवीनतम

पश्चिम बंगाल के हुगली में पाकिस्तानी महिला गिरफ्तार, साल 1980 में पर्यटक वीजा पर आई थी भारत

शिरडी साईबाबा मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी

MP के मंत्री का बयान, बलात्कार के आरोपी को पैर में नहीं, सीने में गोली मारनी चाहिए थी

भारत-पाक तनाव के बीच समुद्री हलचल तेज, नौसेना ने अरब सागर में जारी किया Navigation Alert

UP में शुरू होगी मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, CM योगी ने दिए निर्देश, जानिए किन्‍हें मिलेगा लाभ...

अगला लेख
More