Gold Rate : सोना नई ऊंचाई पर, अब तक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त, होश उड़ा देंगे 10 ग्राम के रेट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025 (19:27 IST)
Gold prices hit record high : सोने की कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है। लगातार 5वें दिन सोने के भावों में तेजी रही। मंगलवार को सोने ने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। 500 रुपए बढ़कर 85,800 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। दुनियाभर में महंगाई की चिंता, सेफ हेवन डिमांड, केंद्रीय बैंकों की धुआंधार खरीदारी, डॉलर इंडेक्स में तेजी और डिमांड सप्लाई की गति सोने की कीमतों के बढ़ने के प्रमुख कारणों में से हैं। आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की मजबूत मांग के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में लगातार 5वें सत्र में तेजी जारी रही और यहअखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है। सोमवार को सोना वायदा 2,872 डॉलर प्रति औंस के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया था।
 
एक माह में 5000 से ज्यादा की तेजी : पिछले सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 85,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस साल सोना, एक जनवरी के 79,390 रुपए प्रति 10 ग्राम के मुकाबले 6,410 रुपए या 8.07 प्रतिशत बढ़कर 85,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी लगातार पांचवें सत्र में बढ़ा और मंगलवार को 500 रुपए के उछाल के साथ 85,400 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। 
 
चांदी की कीमतों में गिरावट : चांदी की कीमतों में पांच दिन की तेजी का सिलसिला टूट गया और यह 500 रुपए के नुकसान से 95,500 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई जबकि सोमवार को चांदी 96,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अप्रैल डिलिवरी के लिए कॉमेक्स सोना वायदा 17 डॉलर प्रति औंस घटकर 2,840.10 डॉलर प्रति औंस रह गया।
अबन्स होल्डिंग्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) चिंतन मेहता के अनुसार, वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंकाओं के बीच सोमवार को सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया, जिससे निवेशकों को उच्च प्रीमियम पर सुरक्षित-निवेश विकल्प माने जाने वाली धातु की ओर रुख करना पड़ा।
 
मेहता ने कहा कि भू-राजनीतिक अनिश्चितता बढ़ती जा रही है क्योंकि सख्त सीमा प्रवर्तन पर बातचीत के बाद कनाडा और मैक्सिको पर डोनाल्ड ट्रंप के शुल्क को एक महीने के लिए रोक दिया गया है। उन्होंने ने कहा कि इस बीच, चीन के केंद्रीय बैंक ने दिसंबर में लगातार दूसरे महीने अपने सोने के भंडार में वृद्धि की। एशियाई कारोबार के घंटों में कॉमेक्स चांदी वायदा 0.71 प्रतिशत घटकर 32.20 डॉलर प्रति औंस रह गया। भाषा Edited by : Sudhir Sharma  

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

Supreme Court ने पूजा स्थल अधिनियम से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई अप्रैल तक के लिए टाली

GIS 2025: मध्यप्रदेश लॉजिस्टिक्स पॉलिसी-2025 लिखेगी प्रदेश की समृद्धि का नया अध्याय

यूपी, बिहार से लेकर मध्‍यप्रदेश तक, प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भयावह भीड़, बेकाबू हो रहे हालात

शेयर बाजारों में गिरावट के बीच क्या बोलीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

बागेश्वर धाम पहली बार आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, कैंसर अस्पताल की रखेंगे आधारशिला, भव्य हो रही तैयारी

अगला लेख
More