Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

चांदी ने लगातार दूसरे दिन रचा इतिहास, सोना हुआ फीका, जानिए क्‍या रहे भाव...

हमें फॉलो करें चांदी ने लगातार दूसरे दिन रचा इतिहास, सोना हुआ फीका, जानिए क्‍या रहे भाव...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शुक्रवार, 17 मई 2024 (19:03 IST)
Gold and Silver Price : चांदी की कीमत लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड बढ़त के साथ शुक्रवार को स्थानीय बाजार में 89000 रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। पिछले सत्र में यह 88,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। हालांकि विदेशी बाजारों में मजबूत रुख के अनुरूप सोने की कीमत 150 रुपए गिरकर 73900 रुपए प्रति 10 ग्राम रही।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमतें 300 रुपए उछलकर 89,000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गईं। पिछले सत्र में यह 88,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इस बीच सोने की कीमतें 150 रुपए गिरकर 73,900 रुपए प्रति 10 ग्राम रही। पिछले सत्र में यह 74,050 रुपए पर बंद हुआ था।
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई क्योंकि अमेरिकी डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल कई सप्ताह के निचले स्तर से उबर गए। अमेरिकी डॉलर सूचकांक वर्तमान में पिछले बंद के मुकाबले 0.22 प्रतिशत अधिक है। अंतरराष्ट्रीय बाजार, कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोना हाजिर 2,380 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जो पिछले बंद से छह डॉलर नीचे है।
ब्लिंकएक्स और जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध मामलों के उपाध्यक्ष (कमोडिटी एंड करेंसी) प्रणव मेर ने कहा, सत्र में अब तक सोने में मजबूती के साथ कारोबार देखा जा रहा है और सप्ताह का अंत सकारात्मक रहने की संभावना है। इसका कारण अमेरिका से हाल ही में जारी आर्थिक आंकड़ों में गतिविधियों में नरमी के संकेत दिख रहे हैं, जबकि मुद्रास्फीति फिर से कम होने लगी है।
 
इससे उम्मीद बढ़ी है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा जल्द ब्याज दर में कटौती की जा सकती है। हालांकि चांदी बढ़त के साथ 29.65 डॉलर प्रति औंस पर रही। पिछले कारोबार में यह 29.55 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Share Market : Sensex 253 अंक उछला, Nifty भी 22460 के पार