हांगकांग। विश्व बाजार में बढ़ती अनिश्चिताओं के बीच निवेश के लिए एक सुरक्षित विकल्प बनी अनौपचारिक डिजिटल मुद्रा 'बिटकॉइन' का भाव अब फिर से तेजी पर है।
बिटकॉइन प्राइस इंडेक्स पर गुरुवार को यह 1,100 डॉलर के स्तर को पार कर गई। वर्ष 2016 में यह सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली मुद्रा रही है। वर्ष 2009 में अपने चलन के बाद गुरुवार से पहले वर्ष 2013 में यह 1,165.89 डॉलर के भाव पर चाल रही थी, जो इसका अब तक का उच्चतम स्तर है।
विशेषज्ञों के अनुसार भारत में बड़े मूल्य के नोटों को अचानक से चलन से बाहर किए जाने और चीन में विदेशी मुद्रा की खरीद पर प्रतिबंधों के चलते डॉलर की मांग में कमी आई है। इसलिए बिटकॉइन की ताजा मांग में वृद्धि हुई है। (भाषा)