Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ईपीएफओ पर सरकार ने दी यह बड़ी सुविधा

हमें फॉलो करें ईपीएफओ पर सरकार ने दी यह बड़ी सुविधा
, गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018 (10:02 IST)
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन  (ईपीएफओ) ने पेपरलेस होने की दिशा में एक और कदम उठाया है। नियोक्ताओं के लिए भुगतान तथा मालिकाना हक के बारे में विस्तृत ब्योरा ऑनलाइन देने की सुविधा शुरू की गई है।

ईपीएफओ ने एक बयान में कहा कि उसने फार्म 5A (मालिकाना जानकारी रिटर्न) ऑनलाइन जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराई है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने कहा कि उसने भौतिक रूप से फॉर्म जमा कराने की व्यवस्था समाप्त कर दी है।

साथ ही ईपीएफओ ने धारा 14B तथा धारा 7Q के तहत ऑनलाइन भुगतान की भी सुविधा शुरू की है। उसने कहा कि कामकाज को सुगम बनाने के लिये उसने राशि भेजने में देरी को लेकर धारा 14B बी के तहत नुकसान के भुगतान तथा धारा 7Q के तहत ब्याज के आकलन एवं भुगतान की ऑनलाइन सुविधा शुरू की है। अगर नियोक्ता निश्चित समय तक बकाए का भुगतान नहीं करता है उसे उसे नुकसान (धारा 14B) तथा ब्याज (धारा 7Q के तहत) देना होता है। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बजट से पहले शेयर बाजार में बहार