गुजरात, हिमाचल के नतीजे तय करेंगे बाजार की दिशा

Webdunia
रविवार, 17 दिसंबर 2017 (12:27 IST)
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में लगातार 2 सप्ताह की तेजी के बाद आने वाले सप्ताह में निवेशकों का रुख गुजरात तथा हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनाव नतीजों से तय होगा।
 
गत सप्ताह बीएसई का सेंसेक्स 0.64 प्रतिशत यानी 212.67 अंक की मजबूती के साथ सप्ताहांत पर 33462.97 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.66 प्रतिशत यानी 67.60 अंक की बढ़त में 10,333.25 अंक पर रहा। मजबूत निवेश धारणा के बीच बीएसई में मझौली कंपनियों का सूचकांक मिडकैप 0.41 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.23 प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी में रहा।
 
सोमवार को गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजे आने हैं। एग्जिट पोल में दोनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनती दिख रही है। गत सप्ताह बाजार की तेजी में यह भी एक महत्वपूर्ण कारक रहा। यदि एग्जिट पोल के नतीजे चुनाव परिणाम में तब्दील होते हैं तो निवेश धारणा मजबूत होने की उम्मीद है। केंद्र में भी  भाजपा सरकार होने के कारण निवेशकों में यह विश्वास बढ़ेगा कि इन राज्यों की परियोजनाओं का क्रियान्वयन आसान और कम समयसाध्य होगा।
 
बीते सप्ताह 5 में से 3 कारोबारी दिवस बाजार में तेजी रही जबकि मंगलवार और बुधवार  को यह गिरावट में रहा। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों से सोमवार को बाजार में चौतरफा लिवाली रही। सेंसेक्स 205.49 अंक चढ़कर 33,455.79 अंक पर और निफ्टी 56.60 अंक की बढ़त में 10,322.25 अंक पर रहा।
 
मंगलवार को विदेशी बाजारों में गिरावट रहने और घरेलू स्तर पर खुदरा महंगाई बढ़ने की आशंका में सेंसेक्स 227.80 अंक फिसल गया। मंगलवार शाम जारी आंकड़ों में खुदरा  महंगाई बढ़कर 15 महीने के उच्चतम स्तर 4.88 प्रतिशत पर पहुंच गई। इससे बुधवार को सेंसेक्स 174.95 अंक फिसल गया।
 
एग्जिट पोलों ने बाजार को बल दिया गुरुवार को सेंसेक्स में 193.66 अंक की तेजी रही। शुक्रवार को भी लिवाली जारी रही। सेंसेक्स 216.27 अंक चढ़कर 33,462.97 अंक पर और निफ्टी 81.15 अंक की बढ़त में 10,333.25 अंक पर पहुंच गया। यह दोनों प्रमुख सूचकांकों का 29 नवंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

Weather Update : मौसम में होगा उलटफेर, बंगाल की खाड़ी में आएगा चक्रवाती तूफान, IMD ने जारी किया Alert

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- उनके पास है भविष्य के लिए स्पष्ट योजना

Wayanad Election : प्रियंका गांधी 23 अक्टूबर को दाखिल करेंगी नामांकन, भाई राहुल के साथ करेंगी रोडशो

बड़ी खबर, देपसांग और डेमचोक से पीछे हटेंगी भारत-चीन की सेनाएं

मध्यप्रदेश उपचुनाव में दांव पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा, विजयपुर और बुधनी में दिलचस्प मुकाबला

सभी देखें

नवीनतम

एक दिन में 50 उड़ानों को बम की धमकी, अब तक 170

बंगाल की खाड़ी में बने तूफान को लेकर क्या बोला IMD

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फार्मूला तय

IMF का अनुमान, 2024 में 7 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था

प्रियंका गांधी को लेकर क्या कहती हैं वायनाड में उनकी प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार नव्या हरिदास

अगला लेख
More