Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

सोना ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचा, दिल्ली में 45 हजार रुपए के पार

हमें फॉलो करें
, सोमवार, 9 मार्च 2020 (18:59 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक अर्थव्यवस्था में नरमी की चिंताओं के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 22 रुपए के हलके सुधार के साथ 45063 रुपए रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले दिन सोना 45041 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के मुताबिक, दिल्ली सर्राफा में चांदी का भाव 710 रुपए टूटकर 47359 रुपए पर बंद हुआ। पिछले सत्र के कारोबार में यह 48069 रुपए प्रति किलोग्राम था। एचडीएफसी सिक्युरिटीज में वरिष्ठ जिंस विश्लेषक तपन पटेल ने कहा, दिल्ली में 24 कैरेट के सोने का हाजिर भाव 22 रुपए चढ़ गया।

उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में 30 प्रतिशत से अधिक गिरावट के बाद वैश्विक आर्थिक वृद्धि को लेकर चिंताजनक हालात होने से सोने की कीमतों में बढ़त देखी गई है। बांड बाजार में कम प्रतिफल और नीची ब्याज दरों के चलते सोने की कीमतों को और समर्थन मिल सकता है।

वैश्विक शेयर बाजारों के नीचे बने रहने से निवेशक सोने को सुरक्षित निवेश के रूप में देख रहे हैं। इस बीच घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स सोमवार को 1941 अंक गिरकर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1680 डॉलर प्रति औंस और चांदी 16.42 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत के इन 6 मुक्केबाजों ने हासिल किया ओलंपिक कोटा