नई दिल्ली। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के दबाव में दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना बुधवार को 90 रुपए लुढ़ककर करीब एक सप्ताह के निचले स्तर 41,780 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी भी 740 रुपए की बड़ी गिरावट के साथ 47,010 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई जो 2 सप्ताह का इसका निचला स्तर है। सोना लगातार दूसरे दिन कमजोर हुआ है।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 0.95 डॉलर टूटकर 1,565.85 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.40 डॉलर प्रति औंस टूटकर 1,568.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में रही तेजी से पीली धातु दबाव में रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.04 डॉलर फिसलकर 17.56 डॉलर प्रति औंस पर रही।