नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में गत दिवस रही भारी गिरावट के दबाव में दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना गुरुवार को 400 रुपए लुढ़ककर 38270 रुपए प्रति 10 ग्राम के डेढ़ महीने के निचले स्तर पर आ गया। चांदी भी 1530 रुपए का गोता लगाते हुए करीब एक सप्ताह के निचले स्तर 47120 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध जल्द समाप्त होने की उम्मीद में सोना हाजिर बुधवार को 1.8 प्रतिशत टूट गया था। हालांकि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने से आज यह 0.3 प्रतिशत चढ़कर 1508.61 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 2.60 डॉलर की बढ़त में 1514.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान से कि चीन के साथ व्यापार युद्ध का हल उम्मीद से पहले निकल सकता है, सोने पर दबाव रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर लगभग स्थिर रही।