चांदी 2500 से ज्यादा महंगी, सोने में भी चमक बरकरार

Webdunia
बुधवार, 4 सितम्बर 2019 (15:30 IST)
नई दिल्‍ली। वैश्विक मंदी की आशंका में विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में जारी तेजी के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी आज 2530 रुपए की छलांग लगाकर 51600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, वहीं सोना भी 225 रुपए चमककर अब तक के रिकॉर्ड स्तर 40420 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया।

वैश्विक मंदी की आशंका में विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में जारी तेजी के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी पौने 5 साल की सबसे बड़ी एक दिनी तेजी के साथ 51 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के पार निकल गई तथा सोना अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

स्थानीय बाजार में चांदी आज 2530 रुपए की छलांग लगाकर 51600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। यह 2 दिसंबर 2014 (2700 रुपए) के बाद की सबसे बड़ी तेजी है। सोना भी 225 रुपए चमककर अब तक के रिकॉर्ड स्तर 40420 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया।

विदेशों में मंगलवार को चांदी हाजिर पौने 5 प्रतिशत मजबूत हुई। बुधवार को भी सफेद धातु में मजबूती का क्रम जारी रहा। यह 0.03 डॉलर चढ़कर 19.28 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। आज कारोबार के दौरान एक समय यह 19.57 डॉलर प्रति औंस तक भी पहुंची, जो सितंबर 2016 के बाद का उच्चतम स्तर है।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर गत दिवस एक प्रतिशत चढ़ने के बाद आज 7.50 डॉलर की गिरावट में 1537.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 9.50 डॉलर की गिरावट में 1546.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक आर्थिक मंदी और अमेरिका तथा चीन के बीच व्यापार युद्ध गहराने की चिंता में निवेशक सुरक्षित धातु का रुख कर रहे हैं। हालांकि गत दिवस की तेजी के बाद आज मुनाफा वसूली होने से पीली धातु दबाव में रही।

स्थानीय बाजार में सोने-चांदी में लगातार दूसरे दिन तेजी रही। सोना स्टैंडर्ड 225 रुपए की बढ़त में अब तक के रिकॉर्ड स्तर 40420 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतना ही चढ़कर 40250 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। 8 ग्राम वाली गिन्नी के दाम 400 रुपए बढ़े और यह 30700 रुपए बिकी।

विदेशों में चांदी में रही जबरदस्त तेजी और सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग बढ़ने से चांदी हाजिर 2530 रुपए की छलांग लगाकर 51600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा 2170 रुपए की बढ़त में 50010 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली 20-20 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 1050 रुपए और 1070 रुपए पर रहे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

सभी देखें

नवीनतम

आंध्र सरकार का 2.94 लाख करोड़ का बजट पेश, राजकोषीय घाटा 4.19 प्रतिशत रहने का अनुमान

हम सड़कों पर उतर आए तो तुम्हारी रूह कांप जाएगी... मौलाना तौकीर रजा की धमकी

भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की पहली शर्त आ‍त्मनिर्भरता, स्वामीनारायण मंदिर के 200 वर्ष पूरे होने पर नरेन्द्र मोदी

Assam: एसटी दर्जे की मांग को लेकर 12 घंटे के बंद से डिब्रूगढ़ व तिनसुकिया में जनजीवन प्रभावित

कमला हैरिस की पार्टी के भारतीय अमेरिकी व्यक्ति को मिले नस्ली संदेश

अगला लेख
More