नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत पर पीली धातु के कमजोर रहने और स्थानीय जेवराती मांग में गिरावट से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शनिवार को 80 रुपए टूटकर 35,870 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी भी 335 रुपए लुढ़ककर 41,700 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को वहां सोने में एक प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही। हालांकि कुछ देर के लिए पीली धातु 1,450 डॉलर प्रति औंस का आंकड़ा पार करने में भी सफल रही जो 6 साल का इसका उच्चतम स्तर है।
लेकिन बाद में मुनाफा वसूली और मजबूत डॉलर के दबाव में सोना एक फीसदी टूट गया। सप्ताहांत पर अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.60 डॉलर की गिरावट में 1,425.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.18 डॉलर लुढ़ककर 16.18 डॉलर प्रति औंस बोली गई।