बोर्ड बैठक से पहले ही मिस्त्री ने पत्नी को मैसेज भेजा...

Webdunia
रविवार, 22 अक्टूबर 2017 (16:45 IST)
नई दिल्ली। टाटा संस के चेयरमैन पद से पिछले साल हटाए गए साइरस पी. मिस्त्री ने उस दिन कंपनी निदेशक मंडल की बैठक होने से मात्र कुछ मिनट पहले ही अपनी पत्नी रोहिका को एक एसएमएस भेजकर कहा था कि 'मुझे बर्खास्त किया जा रहा है...।'
 
उल्लेखनीय है कि पिछले साल 24 अक्टूबर को टाटा संस के निदेशक मंडल की बैठक में मिस्त्री को उनके पद से हटा दिया गया था। बैठक से पहले उनसे कहा गया था कि वे इस्तीफा दे दें, नहीं तो उन्हें बर्खास्त करने का प्रस्ताव लाया जाएगा। टाटा संस 106 अरब डॉलर के टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी है। कंपनी ने कहा कि मिस्त्री कई कारणों से कंपनी का विश्वास खो चुके थे।
 
मिस्त्री द्वारा गठित समूह कार्यकारी परिषद के सदस्य रहे निर्मल्य कुमार का दावा है कि उस दिन बोर्ड की बैठक से ठीक पहले पूर्व चेयरमैन रतन टाटा और निदेशक मंडल के एक सदस्य नितिन नोहरिया मिस्त्री के पास गए थे। कुमार समूह की अधिशासी परिषद के खास समूह में शामिल थे। इसका गठन मिस्त्री ने किया था।
 
'कैसे मिस्त्री को निकाला गया' शीर्षक से लिखे अपने ब्लॉग में कुमार ने लिखा है कि बातचीत नोहरिया ने शुरू की थी। नोहरिया ने 'साइरस, जैसा कि आप जानते हैं आपके और रतन टाटा के बीच संबंध ठीक नहीं चल रहे हैं।' 
 
उन्होंने लिखा कि नोहरिया ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि 'टाटा ट्रस्ट्स ने निर्णय किया कि निदेशक मंडल के समक्ष साइरस को टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाने का प्रस्ताव लाने का निर्णय किया है। उनके (मिस्त्री के) सामने विकल्प रखा गया कि वे इस्तीफा दे दें या फिर निदेशक मंडल की बैठक में अपने हटाए जाने के प्रस्ताव का सामना करें।' कुमार के अनुसार इस मौके पर शांत स्वर में रतन टाटा ने कहा कि वे माफी चाहते हैं कि बात यहां तक पहुंच गई।
 
कुमार ने लिखा कि 'साइरस मिस्त्री ने दोनों को सौम्य भाव के साथ कहा कि 'आप महानुभाव मंडल की बैठक में इस (प्रस्ताव) पर विचार करने को स्वतंत्र हैं और मुझे जो करना है, मैं वह करूंगा।' उन्होंने लिखा कि 'इसके बाद मिस्त्री ने अपनी पत्नी रोहिका को एक टेक्स्ट मैसेज भेजा कि मुझे निकाला जा रहा है' और उसके बाद अपना कोट पहनकर वे निदेशक मंडल की बैठक में चले गए।
 
कुमार सिंगापुर मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी के ली कांग चियान बिजनेस स्कूल में विपणन शास्त्र के प्राचार्य हैं। उन्होंने लिखा है कि उस बैठक में मिस्त्री ने कहा कि कंपनी के संगठनात्मक उपबंधों के तहत इस तरह के प्रस्ताव के लिए कम से कम 15 दिन का नोटिस दिया जाना चाहिए।
 
बोर्ड के एक सदस्य और टाटा ट्रस्ट्स के प्रतिनिधि अमित चन्द्रा ने बैठक में कहा कि ट्रस्टों ने इस बारे में कानूनी परामर्श किया था और जिसमें कहा गया था कि ऐसे नोटिस की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने इस कानूनी राय को पेश करने का वादा किया था, पर वह रविवार को तक सामने नहीं आया था। बैठक में 8 में से 6 सदस्यों ने मिस्त्री के खिलाफ रखे गए प्रस्ताव के पक्ष में मत दिया। 2 सदस्य फरीदा खंभाटा (स्वतंत्र निदेशक) और ईशात हुसैन (वित्त निदेशक) ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया।
 
कुमार के अनुसार 'यह सब बात कुछ ही मिनट में खत्म हो गई। सायरस मिस्त्री को अपनी बात रखने या खंडन की तैयारी करने का कोई मौका ही नहीं दिया गया। दोपहर बाद 3 बजे मिस्त्री अपने कार्यालय कक्ष में लौटे और अपना निजी सामान समेटने लगे। मिस्त्री ने जब कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी एफएन सूबेहदार से पूछा कि 'उन्हें क्या कल आना होगा?' तो उनका जवाब था कि 'इसकी जरूरत नहीं है।' (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Gold and Silver Market: सोने में आई 1250 रुपए की गिरावट, चांदी भी 1100 रुपए टूटी

अगला लेख
More