Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

5 लाख लोगों को रोजगार देगी बाबा रामदेव की पतंजलि

हमें फॉलो करें 5 लाख लोगों को रोजगार देगी बाबा रामदेव की पतंजलि
, शुक्रवार, 16 सितम्बर 2022 (15:57 IST)
नई दिल्ली। पतंजलि समूह का कारोबार अगले 5 से 7 साल में ढाई गुना बढ़कर 1 लाख करोड़ रुपए पर पहुंचने का अनुमान है। पतंजलि समूह के संस्थापक बाबा रामदेव ने शुक्रवार को यह उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि समूह की 4 कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाए जाएंगे।
 
रामदेव ने यहां घोषणा की कि उनका समूह आगामी वर्षों में 5 लाख लोगों को रोजगार देगा। उन्होंने कहा कि पतंजलि समूह का मौजूदा कारोबार करीब 40,000 करोड़ रुपए है। आने वाले 5 से 7 साल में समूह का कारोबार 1 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचने का अनुमान है।
 
रामदेव ने कहा कि समूह की कंपनी पतंजलि फूड्स (पहले रुचि सोया) शेयर बाजार में सूचीबद्ध हो चुकी है और 4 अन्य कंपनियों का आईपीओ अगले 5 वर्ष में लाया जाएगा। ये 4 कंपनियां हैं- पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि मेडिसिन, पतंजलि लाइफस्टाइल और पतंजलि वेलनेस।
 
उन्होंने दावा किया कि समूह के सभी उत्पाद उच्च गुणवत्ता के हैं और धार्मिक, राजनीतिक, दवा एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों के 'माफिया' उनके ब्रांड की छवि खराब करने के प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि समूह ने 100 से अधिक लोगों को कानूनी नोटिस भेजे हैं और प्राथमिकी भी दर्ज करवाई है। हालांकि उन्होंने उन लोगों और संगठनों के नाम नहीं बताए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बारिश के कारण इंदौर में होने वाली पर Road Safety World Series पर छाए खतरों के बादल