Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

एपल ने लांच किए तीन नए iPhone, जानिए XS, XS Max और XR में क्या हैं खूबियां

हमें फॉलो करें एपल ने लांच किए तीन नए iPhone, जानिए XS, XS Max और XR में क्या हैं खूबियां
, गुरुवार, 13 सितम्बर 2018 (01:33 IST)
सेन फ्रांसिस्को। टेक जगत की दिग्गज कंपनी एपल ने बुधवार को सालाना लांचिंग समारोह में नए डिवाइस के साथ 3 आईफोन XS, XS Max और XR पेश किए। लांचिंग में एपल ने एपल वॉच-4 सीरीज भी लांच की। वॉच की कीमत 279 डॉलर से शुरू होगी।
 
 
भारतीय समय के अनुसार रात 10.30 बजे लांचिंग समारोह क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया के स्टीव जॉब्स थिएटर में शुरू हुआ, जो देर रात तक चला। इसमें एपल के सीईओ टिक कुक भी मौजूद थे।
webdunia

कुक ने कहा कि ये हमारे अब तक के सबसे सर्वश्रेष्ठ आईफोन हैं। नए आईफोन के डिजाइन आईफोन X की तरह ही हैं। आईफोन XS में 5.8 इंच स्क्रीन, आईफोन XS Max में 6.5 इंच डिस्प्ले और तीसरे फोन में 6.1 इंच एलसीडी स्क्रीन है।
webdunia
इसके अलावा ECG सपोर्ट के साथ एपल वॉच सीरीज 4 भी पेश की गई। बड़ी स्क्रीन के साथ कंपनी ने इसमें कुछ और बदलाव भी किए हैं। एपल वॉच सीरीज 4 की बिक्री 16 देशों में 14 सितंबर से शुरू हो जाएगी। एपल वॉच सीरीज 4 तीन संस्करणों में लांच की गई है। यह वॉच भारत में 28 हजार रुपए की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होगी। 
 
आईफोन XR के 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी के मॉडल्स की कीमत 76 हजार 900 रुपए से शुरू होगी। भारत में इसकी बिक्री 19 अक्टूबर से शुरू होगी।
webdunia
XS और SX Max 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी की क्षमता वाले होंगे। इन मॉडल्स की कीमत क्रमश: 99 हजार 900 और 1 लाख 9 हजार 900 रुपए से शुरू होगी। एपल के ये नए मॉडल वाले आईफोन कंपनी के आधिकारिक रिसेलर्स के माध्यम से 28 सितम्बर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
 
एपल के नए XR में होगी 6.1 इंच की लिक्विड रेटिना डिस्प्ले और साथ में होगा 7000-सीरीज aerospace-grade aluminum और ड्यूरेबल ग्लास, ब्लैक, ब्लू, कोरल और यलो कलर वेरिएंट।
 
XS आपको फोटो खींचने के बाद भी देगा डेप्थ ऑफ फील्ड बदलने का फीचर। इसके कैमरा सेटअप में है एक 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर और एक 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लैंस।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मिताली ने वनडे में सबसे ज्यादा कप्तानी का बनाया विश्व रिकॉर्ड