यदि आपके जीवन में कुछ भी अच्‍छा नहीं चल रहा है तो करें ये 3 अचूक उपाय, तुरंत मिलेगा आराम

अनिरुद्ध जोशी
शनिवार, 5 अप्रैल 2025 (15:23 IST)
Lal Kitab remedies: किसी भी प्रकार से मानसिक शांति नहीं मिल रही है, घटना दुर्घटनाएं बनी हुई है। अस्पताल के चक्कर पर चक्कर काटना पड़ रहे हैं या कोई कोर्ट कचहरी का मामला चल रहा है तो यह माना जाएगा कि कुछ न कुछ आपसे गलत होता जा रहा है। यदि आपके जीवन में कुछ भी सही नहीं चल रहा है तो यह माना जाएगा कि घर का वास्तु, कुंडली के ग्रह नक्षत्र सहित आपके कर्म भी खराब हैं। यदि कर्म अच्‍छे हैं तो फिर प्रारब्ध का कोई दोष है या घर परिवार पर किसी छाया का साया है। आपको इन सभी से मुक्ति के लिए 3 अूचक उपाय करने होंगे तो जीवन में तुरंत आराम मिलेगा।ALSO READ: वर्ष 2025 में मेष, कर्क, सिंह, कुंभ, धनु और मीन राशि पर शनि का प्रभाव, करें लाल किताब के मात्र 5 उपाय
 
1. हनुमान भक्ति: आपको अब तुरंत ही हनुमानजी की शरण में आ जाना चाहिए और प्रतिदिन सुबह हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ना प्रारंभ कर दें। इसके बाद घर में सुंदरकांड का पाठ कराएं। जब यह दोनों कार्य हो जाए तो 43 दिनों के आसपास किसी मंगलवार या शनिवार के दिन 300 बार हनुमान चालीसा का पाठ स्वयं करें, एक ही जगह पर बैठकर। पाठ करने के बाद प्रसाद वितरण करें और किसी एक बालक को भोजन कराएं। 
 
2. नारियल का उपाय: एक पानीदार नारियल लें और उसे अपने उपर से 21 बार वारकर उसे बाहर कहीं होम कर लें। इसी प्रकार घर के सभी सदस्यों के सिर पर से 21 बार नारियल वारकर उसे बाहर कहीं जला दें। ध्यान रखें कि प्रत्येक सदस्य के लिए अलग अलग नारियल लें। ऐसा आप मंगलवार या शनिवार के दिन करें।
 
3. छाया दान करें: शनि के मंदे कार्य न करें, जैसे परस्त्रीगमन, शराब पीना, ब्याज का धंधा करना और किसी मनुष्य या प्राणी को सताना। घर की महिलाओं का सम्मान न करना, गंदे बने रहना, क्रोध करते रहना, किसी के प्रति मन में छल कपट रखना आदि। इस शर्त के साथ ही कम से कम 21 शनिवार को छाया दान करें। 21 शनिवार नहीं कर सकते हैं तो कम से कम 11 शनिवार को छाया दान करें। छायादान अर्थात एक कटोरी में सरसो का तेल लेकर उसमें अपना चेहरा अच्‍छे से देंखे और फिर उस कटोरी को शाम के वक्त शनि भगवान के चरणों में रख दें। ALSO READ: वर्ष 2025 में लाल किताब के अनुसार शनि, राहु और केतु से बचने के लिए करें 5 अचूक उपाय
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

ज़रूर पढ़ें

क्या ग्रह नक्षत्रों के परिवर्तन से हो चुकी है तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत, इस तारीख तक मिट जाएगा पाकिस्तान

चाणक्य की इन बातों से जानें जीने की कला, अगर सीख ली तो कदमों में होगी दुनिया

गुरु, राहु, केतु, सूर्य और बुध करेंगे इस सप्ताह राशि परिवर्तन, क्या होगा कुछ बड़ा?

भारत ने 7 जून तक नहीं किया पाकिस्तान का पूरा इलाज तो बढ़ सकती है मुश्‍किलें

पिशाच योग, खप्पर योग, षडाष्टक योग और गुरु के अतिचारी होने से होगा महायुद्ध?

सभी देखें

नवीनतम

वृषभ संक्रांति के इन उपायों से मिलेगा नौकरी में प्रमोशन और व्यापार में उन्नति

16 मई 2025 : आपका जन्मदिन

16 मई 2025, शुक्रवार के शुभ मुहूर्त

शनि मंगल का षडाष्टक योग और खप्पर योग कब तक रहेगा, 4 राशियों को रहना होगा सतर्क

गर्मी में करें ये धार्मिक उपाय, मिलेगी तपती धूप में सकारात्मक ऊर्जा और शांति

अगला लेख