दिनोदिन अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है। अब अपराधी भी हाइटैक हो गए हैं और उनके अपराध भी हाईटैक हो गए हैं। इंटरनेट के जरिए कोई अपराध साइबर क्राइम कहलाता है।
साइबर क्राइम बढ़ने से करियर की दृष्टि से साइबर लॉ बहुत संभावना वाला क्षेत्र है। साइबर लॉ के अंतर्गत इंटरनेट से जुड़े तमाम अपराधों को हैंडल करना पड़ता है। कम्प्यूटर के इस युग में साइबर लॉ भविष्य की मांग है।
साइबर लॉ का कोर्स कराने वाले संस्थान हैं- - एमिटी लॉ स्कूल, नोएडा। - नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडियन, बेंगलुरू। - एशियन स्कूल ऑफ लॉ पुणे। - सिबायोसिस सोसायटी लॉ कॉलेज, पुणे।