Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बूझो तो जानें : नववर्ष पर पढ़ें मस्त-मस्त पहेलियां

Advertiesment
हमें फॉलो करें बूझो तो जानें : नववर्ष पर पढ़ें मस्त-मस्त पहेलियां
चटपटी पहेलियां


 


1
दिन, तिथि और त्योहार
सबको मैं बतलाता हूं
एक वर्ष के बाद में मैं
अपने आप मर जाता हूं।
 
 

2
 
सात दिनों में आता हूं
छुट्टी संग में लाता हूं
बच्चे हो या दफ्तर वाले
सबको मौज कराता हूं।
 
 

3
 
रात-दिन मैं चलता हूं
आलस से मैं टलता हूं
कर्मशील का साथ मैं देता
कर्महीन को छलता हूं।
 
 

4

जेब में रहता हूं हरदम
हर कोई मुझको जाने
बात कराता दूर-दूर की
हर कोई मुझको माने
कोई मेरा नाम पुकारे
तब गाता हूं मैं गाने।
 
 

5. 
 
हाथी जैसी मस्त चाल,
गैंडे से भी मोटी खाल
सड़क बनने से पहले
उसी की देख लो चाल। 
 
 

6. 
 
सुबह लाए हलचल खासी,
दोपहर शाम होता बासी,
बाद में तिक्का बोटी हुई
अंगरेज जैसे जीते झांसी। 
 
 

सही उत्तर पढ़ें
 
उत्तर - 1. कैलेंडर, 2. रविवार, 3. समय, 4. मोबाइल, 5 . रोड रोलर, 6. अखबार। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi