रोचक बाल कविता : इमली का यह पेड़ पुराना
इमली का यह पेड़ पुराना
दादाजी से बूढ़ा है
छोटी-छोटी पत्ती वाला
पकड़ झूमते पतली डंडी
नहीं टूटती इसकी
कभी लगी हो इमली ऊपर
सबकी लार टपकती ...2
बच्चे दौड़े आते नीचे
पत्थर खूब चलाते
इमली के नीचे गिरने पर
दौड़ उठाकर खाते ...3
अपने चींये एक-एक कर
जेबों में भर लेते
फिर उनकी दो-दो फड़ करके
चंग अष्ट चल लेते ...4
टारटरिक अम्ल की धारक
इमली उपयोगी है।
संतुलित आहार हमारा
अगला लेख