27 अक्टूबर को सुहागिनों का प्रिय पर्व करवा चौथ है। करवा चौथ पर सजी थाली का बहुत महत्व होता है। इस थाली को 'बाया' भी कहते हैं, जिसमें सिंदूर, रोली, जल और सूखे मेवे रहते हैं। थाली पर मिट्टी के दीये, तरह-तरह की मिठाइयां सजाकर रखी जाती हैं। घर में महिलाएं रंगोली भी बनाती हैं, क्योंकि यह बहुत शुभ माना जाता है। पूजा के लिए यह थाली सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है।
पूजा के दौरान महिलाएं आपस में थालियों की अदला-बदली भी करती हैं और अंत में यह थाली घर के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति को दे दी जाती हैं, जो उन्हें ढेर सारा प्यार और आर्शीवाद देते हैं। अगर आप भी अपनी करवा चौथ पूजा को और भी शानदार बनाना चाहती हैं तो क्यों न इस बार पूजा की थाली को भी बढ़िया तरीके से डेकोरेट किया जाए, आइए जानें करवा थाली सजाने 10 आसान टिप्स :-
करवा चौथ व्रत की थाली ऐसे सजाएं...
* एक साफ-सुथरी थाली लें।
* ईयर बड को तेल में डूबा कर थाली के ऊपर शुभ चिह्न बनाएं।
* इस पर चुटकी से सिंदूर, हल्दी या रंगोली कलर डालकर थाली को अच्छी तरह हिलाएं।
* जितना रंग थाली के ऊपर टिके उसे रहने दें। बाकी बचे रंग को हटा दें।
* आपकी थाली पर एक अच्छा-सा डिजाइन उभरकर आ जाएगा।
* आप इस थाली पर हीरे, मोती, नग, और अन्य कई सजावटी सामग्री का इस्तेमाल कर सकती हैं। आखिर करवा चौथ का व्रत आपका है, थाली आपकी है तो फिर रचनात्मकता भी तो आपकी होना चाहिए।
* सुंदर फूलों और रंगों से भी थाली को सजा सकते हैं।
* आजकल मेहंदी की तरह कलर के कोन भी आने लगे हैं, बाजार से सुंदर चटख रंगों के कोन खरीदें और करवा के साथ थाली पर सुंदर आकृतियां सजाएं, फिर देखिए कि आपके चांद जैसे दिलबर भावुक होते हैं या नहीं...
* कांच के विभिन्न आकार के टुकड़े लेकर भी थाली को आकर्षक बनाया जा सकता है।
* अलग-अलग रंगों की चमकती लेस भी करवा, चलनी और थाली पर चिपकाई जा सकती है।
इसी सजी थाली के साथ आप करवा चौथ का व्रत रखें और पति की लंबी आयु की कामना करें।