Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बांदीपुर टाइगर रिजर्व में पीएम मोदी का मेगा इवेंट, चुनाव से पहले 4 माह में 8वां कर्नाटक दौरा

हमें फॉलो करें बांदीपुर टाइगर रिजर्व में पीएम मोदी का मेगा इवेंट, चुनाव से पहले 4 माह में 8वां कर्नाटक दौरा
, रविवार, 9 अप्रैल 2023 (07:40 IST)
मैसुरु। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2023 के पहले 4 माह में 8वीं बार कर्नाटक के दौरे पर हैं। ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ के 50 साल पूरे होने पर वे बांदीपुर बाघ अभयारण्य का दौरा कर रहे हैं। आज वे बाघ गणना के नवीनतम आंकड़े भी जारी करेंगे। जिला प्रशासन ने 6 अप्रैल से 9 अप्रैल तक बाघ अभयारण्य में पर्यटकों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा, प्राधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 181 पर वाहनों की आवाजाही भी बंद कर दी है।
 
प्रधानमंत्री के यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, मोदी मैसुरु रात बिताई और सुबह बांदीपुर बाघ अभयारण्य के लिए रवाना हो गए। सुबह 11 बजे वे बाघ गणना के आंकड़े जारी करेंगे। कर्नाटक चुनाव से पहले मोदी के इस दौरे को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 
 
‘बाघ संरक्षण के लिए मोदी अमृत काल का विजन’ जारी करेंगे और ‘इंटरनेशनल बिग कैट्स अलायंस’ (आईबीसीए) की शुरुआत भी करेंगे। आईबीसीए में ऐसे देश शामिल हैं, जहां ‘मार्जार’ प्रजाति के सात पशु-बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, पुमा, जगुआर और चीता पाए जाते हैं। यह संगठन इन पशुओं के संरक्षण एवं सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करेगा।
 
प्रधानमंत्री चामराजनगर जिले में बांदीपुर बाघ अभयारण्य का दौरा करेंगे और संरक्षण गतिविधियों में शामिल क्षेत्र के अग्रिम मोर्चे के कर्मियों एवं स्वयं सहायता समूहों के साथ बातचीत करेंगे।
 
वह चामराजनगर जिले की सीमा से सटे तमिलनाडु स्थित मुदुमलाई बाघ अभयारण्य में थेप्पाकडू हाथी शिविर का भी दौरा करेंगे और हाथी शिविर के महावतों से बातचीत करेंगे।
 
प्रधानमंत्री बाघ अभयारण्य के क्षेत्र निदेशकों के साथ भी बातचीत करेंगे, जिन्होंने हाल में संपन्न प्रबंधन प्रभावशीलता आकलन अभ्यास के पांचवें चक्र में अत्यधिक नंबर हासिल किया है। प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर मैसुरु में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दूसरी सूची के बाद कर्नाटक कांग्रेस में टिकटों पर बवाल, पार्टी कैसे संकट से निपटेगी?