Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

भाजपा पर बरसे राहुल गांधी, आदिवासियों से छीनना चाहती है जल, जंगल और जमीन

हमें फॉलो करें rahul gandhi in jharkhand

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 8 नवंबर 2024 (15:10 IST)
Jharkhand news in hindi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को भाजपा पर बड़ा हमला करते हुए आदिवासियों से जल, जंगल और जमीन छीनने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने झारखंड में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन और भाजपा-आरएसएस के बीच विचारधारा की लड़ाई बताया।
 
लोकसभा में विपक्ष नेता ने झारखंड के सिमडेगा में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि आरएसएस-भाजपा का अभियान देश के संविधान को नष्ट करने के लिए है जबकि विपक्षी गठबंधन इंडिया इसकी रक्षा करना चाहता है।
 
राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आपको वनवासी कहते हैं क्योंकि भाजपा मानती है कि जल, जंगल और जमीन भाजपा, आरएसएस और पूंजीपतियों की है। भाजपा विकास के नाम पर आदिवासियों की जमीन हड़पने में विश्वास करती है। भाजपा आदिवासियों से जल, जंगल, जमीन छीनना चाहती है।
 
उन्होंने दावा किया कि संविधान पर लगातार हमले हो रहे हैं और इसे बचाए जाने की जरूरत है। हम किसी भी कीमत पर 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को हटाएंगे। अगर हम झारखंड में सत्ता में आए तो हम अनुसूचित जनजाति (एसटी) का आरक्षण मौजूदा 26 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत, अनुसूचित जाति (एससी) का आरक्षण मौजूदा 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का आरक्षण मौजूदा 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत करेंगे।
 
उन्होंने यह भी कहा कि देश की विभिन्न संस्थाओं और संपदा में आदिवासियों, दलितों और ओबीसी की भागीदारी की पहचान के लिए जाति जनगणना जरूरी है। जब मैंने संसद में यह मुद्दा उठाया तो प्रधानमंत्री मोदी चुप रहे और बाद में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश को बांटना चाहते हैं।
 
झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होंगे और मतगणना 23 नवंबर को होगी।
Edited by  : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Jharkhand Election: आजसू पार्टी का घोषणापत्र जारी, गरीब परिवारों को सालाना 1.21 लाख देने का वादा