Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

झारखंड में 'आजसू' ने जारी की उम्‍मीदवारों की दूसरी सूची

हमें फॉलो करें झारखंड में 'आजसू' ने जारी की उम्‍मीदवारों की दूसरी सूची
, शनिवार, 16 नवंबर 2019 (10:28 IST)
रांची। झारखंड में विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा की सहयोगी रही ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) ने 6 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की है, जिसे मिलाकर राज्य में अब आगामी चुनावों में उसने कुल 19 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है।

आजसू ने शुक्रवार को जिन 6 उम्मीदवारों की सूची जारी की, उनमें मंझगांव से नन्दलाल बिरुवा, मांडर से हेमलता उरांव, पोटका से बुलूरानी सिंह, ईचागढ़ से हरेलाल महतो, हटिया से भरतकाशी साहू और घाटशिला से प्रदीप बालमुचू शामिल हैं।

इससे पहले आजसू 13 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर चुकी है। भाजपा के साथ चुनावों के लिए अब तक गठबंधन न होने पाने के चलते आजसू ने शुक्रवार को दूसरी सूची जारी की।

आजसू इन चुनावों में भाजपा से 81 सीटों में से कम से कम 17 सीटों की लगातार मांग करती रही है, लेकिन भाजपा उसे सिर्फ 9 सीटें देने की इच्छा जता चुकी है, जिसके चलते दोनों पार्टियां अब तक एक साथ नहीं आ सकी हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया मजबूत, पहली पारी के आधार पर 343 की बढ़त