जम्मू कश्मीर में 15 अगस्त पर आतंकी हमले का खतरा, पुलिस ने जारी किए 4 फिदायीनों के स्कैच

सुरेश एस डुग्गर
शनिवार, 10 अगस्त 2024 (15:14 IST)
Threat of terrorist attack: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में 15 अगस्त पर आतंकी हमले (terrorist attack) का खतरा मंडरा रहा है। प्रदेश पुलिस ने 4 फिदायीन पाकिस्तानी आतंकियों के स्कैच (sketches) जारी करते हुए चेतावनी दी है कि वे किसी भी समय कहर बरपा सकते हैं।। हालांकि उनकी तलाश में लड़ाकू हेलीकॉप्टर और ड्रोन 2 दिनों से उड़ानें भर रहे हैं पर बावजूद इसके उनकी खबर पाने को 5 लाख का इनाम भी घोषित किया गया है।
 
डोडा जिले में भी पुलिस ने कई हमलों में शामिल 4 आतंकवादियों के स्कैच भी जारी किए हैं और उन पर 5-5 लाख रुपए का नकद इनाम भी घोषित किया है। उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं। पुलिस का कहना है ये आतंकी भी 15 अगस्त पर कुछ बड़ा कर सकते हैं।

ALSO READ: JK Assembly Elections: सुरक्षा और आतंक अभी भी रोड़ा हैं विधानसभा चुनावों में, EC ने लिया हालात का जायजा
 
जम्मू संभाग में आतंकी वारदातें बढ़ीं : यह सच है कि रियासी आतंकी हमले के बाद से ही जम्मू संभाग में आतंकी वारदातें बढ़ गईं। इस क्रम में सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच कई मुठभेड़ भी हुईं। इस कड़ी में जम्मू-कश्मीर की कठुआ पुलिस ने 4 आतंकवादियों के स्कैच जारी किए है। मिली जानकारी अनुसार कठुआ पुलिस ने 4 आतंकवादियों के स्कैच जारी किए हैं।
 
इन आतंकियों को आखिरी बार मल्हार, बानी और सियोजधार के ढोक में देखा गया था। आतंकियों की जानकारी देने वाले को 5 लाख का इनाम भी दिया जाएगा, वहीं विश्वसनीय जानकारी देने पर उचित पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार स्कैच में दिख रहे ये आतंकी आखिरी बार मल्हार, बानी और सियोजधार के ढोक में देखे गए थे। कठुआ पुलिस ने आतंकियों की जानकारी देने वाले को 5 लाख का इनाम देने का भी एलान किया गया है।

ALSO READ: जम्मू में बढ़ी आतंकी घटनाएं, BSF ने बढ़ाई राज्यों की सीमा पर सुरक्षा
 
पुलिस का दावा है कि जम्मू संभाग में लगातार बढ़ रहे आतंकी हमलों के बाद सुरक्षाबलों ने बड़े क्लिनिकल ऑपरेशन की तैयारी की है। संभाग के 48 स्थानों को चिह्नित किया गया है, जहां सेना, अर्द्धसैनिक बलों व पुलिस को तैनात किया गया है। 1990 में जब आतंकवाद अपने चरम पर था, उसके बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि बड़े पैमाने पर सेना की तैनाती छत्रगलां से लेकर लोहाई मल्हार के बीच 80 किलोमीटर दायरे में की गई है।

ALSO READ: आतंकियों और घुसपैठियों को रोकने के लिए कई सेक्टरों में सेना का सर्च ऑपरेशन
 
सूत्रों के मुताबिक आतंकियों और उनके मददगारों के सफाये के लिए सेना की अब तक लगभग 6 कंपनियां कठुआ जिले में तैनात हो चुकी हैं। कठुआ जिले के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में आतंकियों के सफाये के लिए सेना ने बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है। सामरिक दृष्टि से यह काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
 
ठीक इसी प्रकार के अभियान डोडा में भी छेड़े गए हैं। राजौरी व पुंछ जिले भी इसके अपवाद नहीं हैं। आधिकारिक सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है कि पाक सेना की आईएसआई विंग स्वतंत्रता दिवस पर जम्मू संभाग में कुछ बड़ा करने का दबाव उन आतंकियों पर बनाए हुए है, जो पिछले कुछ सप्ताह पहले इस ओर घुसने में कामयाब रहे थे।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

झारखंड में बस पलटने से 7 यात्रियों की मौत, कई घायल

यमुना एक्सप्रेसवे पर बस ट्रक की टक्कर में 5 लोगों की मौत

LIVE: दिल्ली चुनाव की तैयारियों में जुटी AAP, आज आ सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज उज्जैन में प्रदेश की पहली मेडिसिटी का करेंगे भूमिपूजन

मुश्किल में गौतम अडाणी, अमेरिका में लगा निवेशकों से धोखाधड़ी का आरोप

अगला लेख
More