गुलमर्ग हमले में आतंकियों ने पहली बार किया था रॉकेट का इस्‍तेमाल

सुरेश एस डुग्गर
शनिवार, 26 अक्टूबर 2024 (11:14 IST)
Jammu Kashmir news : जम्मू और अब कश्‍मीर वादी में आतंकवाद के फिर से सिर उठाने के बाद पहली बार आतंकवादियों ने गुलमर्ग के बोटा पथरी में रॉकेट दागा था, जो सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय है।
 
पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद से संबद्ध पीपुल्स एंटी-फासीस्ट फ्रंट (PAFF) ने बोटा पथरी हमले की जिम्मेदारी ली है। उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें एक आतंकवादी घने जंगल में सेना की ओर रॉकेट दाग रहा है।
 
एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि आतंकवादियों ने सेना के वाहन की ओर रॉकेट दागा था, लेकिन यह निशाना नहीं लगा और वाहन के पास ही गिरा, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ। अधिकारी ने कहा कि रॉकेट दागना चिंता का विषय है, क्योंकि जम्मू क्षेत्र या घाटी में सेना पर हाल ही में हुए किसी हमले में पहली बार इस हथियार का इस्तेमाल किया गया है।
 
उन्होंने कहा कि अगर यह वाहन पर लगता, तो इससे और अधिक नुकसान हो सकता था। अधिकारी ने आगे कहा कि बोटा पथरी में नियंत्रण रेखा के पास हमला करने वाला आतंकवादी समूह हाल ही में घुसपैठ करने वाला समूह नहीं था। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच के अनुसार ऐसा लगता है कि यह चार आतंकवादियों का समूह था जिसने हमला किया और इस साल की शुरुआत में घुसपैठ की थी।
 
रक्षाधिकारियों का कहना था कि हमें लगता है कि पिछले कुछ महीनों से बारामुल्ला जिले के जंगलों में मौजूद ज़्यादातर विदेशी आतंकवादियों के समूह ने ही हमला किया है। हमले के बाद भागते समय उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए निशानों से पता चलता है कि वे उसी इलाके में वापस आ गए हैं, जहां से वे काम कर रहे थे।
 
अधिकारी के बकौल, समूह का एक आतंकवादी स्थानीय है जबकि अन्य तीन विदेशी हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल समूह का पता लगाने के लिए मिल रहे सुरागों पर काम कर रहे हैं।
 
अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने जंगल में तलाशी अभियान तेज कर दिया है, ड्रोन, हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया है और विशेष रूप से तंगमर्ग और गुलमर्ग में चौकियों को बढ़ा दिया है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोदी के बाद कौन? दिल्ली में बंद कमरों में हो रही मैराथन मीटिंग्स ने मचाया सियासी तूफान!

सैनिक वर्दी में आए थे आतंकी, नाम और धर्म पूछकर पर्यटकों को मौत के घाट उतारा, पढ़िए कैसे रची थी पूरी साजिश

एक जोड़ी चप्पल लौटाना पड़ा महंगा, 99 हजार की ऑनलाइन ठगी का हो गए शिकार

आतंकियों ने धर्म पूछा, और मार दी गोली, नवविवाहिता पत्नी के नहीं थम रहे आंसू

मराठवाड़ा में किसानों की आत्‍महत्‍या का आंकड़ा हैरान कर देगा, 3 महीनों में इतने किसानों ने दी जान

सभी देखें

नवीनतम

Pahalgam Terror Attack: हमले का खुफिया इनपुट था फिर चूक कैसे हुई?

पहलगाम हमला: महबूबा मुफ्ती ने देशवासियों से मांगी माफी

गृहमंत्री शाह ने भरी हुंकार, कहा- भारत आतंकवाद के सामने नहीं टेकेगा घुटने

LIVE: खरगे ने की सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग, कहा आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा

जम्मू कश्मीर के 10 बड़े नरसंहार, आतंकी हमलों में कई लोगों की हुई थी मौत

अगला लेख
More