सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया
18 से अधिक हमलों में शामिल था बासित
Bounty terrorist Basit Dar killed: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) में मंगलवार को सुरक्षा बलों (security forces) के साथ मुठभेड़ के दौरान 4 आतंकवादी मारे गए। इनमें एक बासित डार (Basit Dar) भी था, जो लश्कर समर्थित आतंकवादी संगठन रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) का टॉप का कमांडर था जिस पर 10 लाख रुपयों का इनाम था।
सोमवार देर रात बासित को मार गिराया : सुरक्षा बलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सोमवार देर रात कुलगाम के रेडवानी इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। कुलगाम में मंगलवार को सुबह मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने पहले 2 आतंकियों को मार गिराया था। मारा गया पहला आतंकी लश्कर का टॉप कमांडर बासित डार था। बासित पर 10 लाख रुपए का इनाम था। वह कश्मीर में कई लोगों की हत्या में शामिल रहा है।
मारे गए दूसरे आतंकी का नाम फहीम अहमद है। वह ओवर ग्राउंड वर्कर था, जो आतंकियों की मदद करता था। हालांकि फहीम को लेकर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। मारे गए 2 अन्य आतंकियों के शव अभी उस घर में पड़े हैं जिसे सुरक्षाबलों ने मोर्टार से उड़ा दिया था।
आतंकियों के शव बरामद : मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने उस घर में ब्लास्ट किया, जहां आतंकी छिपे थे। इससे घर में आग लग गई। मारे गए 2 आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि उन्हें रेडवानी पाइन इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सोमवार देर रात तलाशी अभियान शुरू किया गया, जो मुठभेड़ में बदल गया।
क्या बोले आईजीपी कश्मीर? : कुलगाम के दक्षिणी जिले रेडवानी पाइन में मुठभेड़ स्थल पर पत्रकारों से बात करते हुए आईजीपी कश्मीर ने कहा कि सोमवार दोपहर को पुलिस को आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी। आईजीपी का कहना था कि पुलिस ने अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर घेराबंदी कर दी। आज सुबह आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गहन मुठभेड़ शुरू हो गई, जो दोपहर तक चली।
बासित 18 से अधिक मामलों में शामिल था : उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में कुलगाम के रेडवानी के लश्कर-ए-तैयबा (टीआरएफ) संगठन के शीर्ष कमांडर बासित डार सहित 4 आतंकवादी मारे गए। पुलिस के अनुसार बासित ए श्रेणी का आतंकवादी था और उसके सिर पर 10 लाख रुपए का इनाम था। बासित 2021 से सक्रिय था। वह श्रीनगर और दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों और अल्पसंख्यक सदस्यों पर हमलों सहित 18 से अधिक मामलों में शामिल था।
Edited by: Ravindra Gupta