Amarnath Yatra: अमरनाथ तीर्थयात्रा (Amarnath Yatra) के लिए 6,200 से अधिक श्रद्धालुओं का 15वां जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह यहां भगवती नगर (Bhagwati Nagar) आधार शिविर से रवाना हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 1 जुलाई को शुरू हुई इस 62 दिवसीय तीर्थयात्रा के दौरान अब तक 2,29,221 से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी (Baba Barfani) के दर्शन कर चुके हैं।
भगवान शिव के पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन के लिए 241 वाहनों के जरिए 6,200 से अधिक श्रद्धालुओं का जत्था कश्मीर के 2 आधार शिविरों की तरफ रवाना हुआ। हिमालयी क्षेत्र में स्थित 3,888 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर की 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा 1 जुलाई को शुरू हुई थी और यह 31 अगस्त तक चलेगी। इस यात्रा के लिए 2 मार्ग हैं। पहला, अनंतनाग जिले का 48 किलोमीटर लंबा पारंपरिक नुनवान-पहलगाम मार्ग जबकि दूसरा गांदरबल जिले का बालटाल मार्ग, जो छोटा लेकिन बेहद दुर्गम है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta