Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

केचप की टूटी बॉतल से डीजी जेल की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, नौकर ने क्यों ली जान?

हमें फॉलो करें केचप की टूटी बॉतल से डीजी जेल की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, नौकर ने क्यों ली जान?
, मंगलवार, 4 अक्टूबर 2022 (12:47 IST)
जम्मू। जम्मू पुलिस ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर के महानिदेशक (कारागार) हेमंत कुमार लोहिया की हत्या के आरोपी यासिर लोहर को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी एक डायरी भी बरामद की गई है। सोमवार देर रात जम्मू के बाहरी इलाके में लोहिया के आवास पर उनकी हत्या कर दी गई थी।
 
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू क्षेत्र) मुकेश सिंह ने बताया कि 1992 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी लोहिया (52) शहर के बाहरी इलाके में अपने उदयवाला निवास पर मृत मिले और उनका गला रेता गया था।
 
एडीजीपी ने कहा कि घटना स्थल से एकत्र किए गए सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध आरोपी को अपराध के बाद भागते हुए देखा गया है। लोहर करीब छह महीने से इस घर में काम कर रहा था। शुरुआती जांच में पता चला कि वह काफी उग्र मिजाज का व्यक्ति था और अवसाद में भी था। मामले की गहन जांच की जा रही है। उसकी (घरेलू सहायक की) मानसिक स्थिति को दर्शाने वाले कुछ दस्तावेजी सबूतों के अलावा अपराध में इस्तेमाल किया गया हथियार जब्त कर लिया गया है।
 
उन्होंने कहा कि घटना स्थल की प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि लोहिया ने अपने पैर में तेल लगाया होगा, जिनमें सूजन दिखाई दे रही थी। उन्होंने कहा कि हत्यारे ने लोहिया का गला काटने के लिए ‘केचप’ की टूटी हुई बोतल का इस्तेमाल किया और बाद में शव जलाने की भी कोशिश की।
 
एडीजीपी ने कहा कि अधिकारी के आवास पर मौजूद चौकीदारों ने उनके कमरे के अंदर आग लगी हुई देखी। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे तोड़ना पड़ा।
 
पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि संदिग्ध ने 57 वर्षीय लोहिया को जलाने का भी प्रयास किया। लोहिया को अगस्त में जेल महानिदेशक नियुक्त किया गया था।
 
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लोहिया की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने बड़े सम्मान और निष्ठा के साथ देश की सेवा की।
 
इस बीच आतंकी समूह पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) ने लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी ली है। संगठन का दावा है कि उसके “विशेष दस्ते” ने इस वारदात को अंजाम दिया है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta (इनपुट भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजद दफ्‍तर के बाहर लगे पोस्टर, नीतीश बने अर्जुन, कृष्‍ण बने तेजस्वी