'छद्म सत्र' का आयोजन किया : भाजपा विधायक विधानसभा के 'लॉन' में जमा हुए और 'छद्म सत्र' का आयोजन किया जिसमें उन्होंने विशेष दर्जे की बहाली पर सदन के प्रस्ताव को 'अवैध' और 'असंवैधानिक' करार दिया। भाजपा नेताओं ने कहा कि 'छद्म सत्र' नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के खिलाफ विरोध जताने के लिए आयोजित किया गया था जिसने 'सदन पर कब्जा कर लिया है'।
ALSO READ: 370 पर हंगामा, विधायकों में हाथापाई, जम्मू कश्मीर में मचे दंगल की पूरी कहानी
इससे पहले प्रस्ताव के खिलाफ विरोध जताने पर भाजपा के 12 विधायकों को मार्शलों द्वारा सदन से बाहर कर दिया गया था, जबकि बाद में पार्टी के 11 विधायक सदन से बहिर्गमन कर गए। जम्मू-कश्मीर में 88 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 28 विधायक हैं।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta