अमृतपाल सिंह की योजनाओं को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस भी हुई परेशान

सुरेश एस डुग्गर
सोमवार, 27 मार्च 2023 (21:40 IST)
जम्मू। वारिस पंजाब दे संगठन के मुखिया और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की योजनाओं के बारे में खुलासा होने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस भी परेशान हो गई है। 4 दिन पहले तक अमृतपाल सिंह को तलाशने में मदद की पेशकश करने वाली जम्मू-कश्मीर पुलिस अब प्रदेश में उसकी तलाश में जुट गई है।
 
हालांकि पुलिस इससे इंकार करती थी कि अमृतपाल ने जम्मू में शरण ली है, पर कोई भी अधिकारी इसके प्रति इन संभावनाओं से इंकार नहीं करता था कि वह जम्मू में भी शरण इसलिए ले सकता है, क्योंकि अगर उसके कुछ साथियों के कुछ रिश्तेदार यहां हैं तो जम्मू में भी खालिस्तान समर्थक अतीत में पाए गए हैं।
 
दरअसल, जम्मू के रणवीर सिंह पुरा इलाके से हिरासत में लिए गए अमृतपाल सिंह के साथी पापलप्रीत सिंह के जीजा अमरीक सिंह और फुफेरी बहन सर्बजीत ने खुलासे किए हैं कि अमृतपाल सिंह जम्मू में शरण चाहता था और उसने इसकी खातिर कई बार व्हॉट्सएप कालें भी की थीं।
 
यह बात अलग है कि इस खुलासे की पुष्टि फिलहाल पुलिस द्वारा नहीं की गई है। लेकिन इतना जरूर था कि इन रहस्योद्घाटनों के बाद जम्मू-कश्मीर में खासकर जम्मू के उन इलाकों में भी अमृतपाल सिंह की तलाश तेज की गई है, जहां खालिस्तान समर्थक तत्व पाए जाते हैं। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर पर भी सतर्कता अभियान के लिए अलर्ट जारी किया गया है। दूसरे प्रवेश द्वार कीड़िया-अमृतसर राजमार्ग पर भी ऐसी ही सतर्कता बरती जा रही है।
 
पंजाब तथा हिमाचल से आने वाले वाहनों और लोगों की गहन व सख्त जांच लखनपुर के प्रवेश द्वार पर हो रही है। कठुआ के एसएसपी ने भी इसकी पुष्टि की है कि पंजाब राज्य से कठुआ का सीधा सड़क संपर्क है इसलिए अमृतपाल सिंह के प्रदेश में प्रवेश करने की चर्चाएं उठ रही हैं।
 
पुलिस ने इसकी पुष्टि की है कि पंजाब पुलिस द्वारा अमृतपाल सिंह के जारी किए गए विभिन्न रूपों वाले फोटो प्रत्येक नाके पर वितरित किए गए हैं ताकि उसकी पहचान की जा सके और वह प्रदेश में प्रवेश न कर पाए। पुलिस का मानना था कि वे इस मामले में कोई ढील नहीं बरतना चाहेंगें, क्योंकि ये भी सूचनाएं हैं कि प्रदेश के कश्मीरी आतंकी खालिस्तान समर्थकों के साथ मिलकर प्रदेश में खलल पैदा करने की योजनाएं लिए हुए हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

भारत यूं ही कोयला निकालता रहा तो दोगुना होगा मीथेन उत्सर्जन

कांग्रेस नेता हुड्‍डा ने बताया, 10 साल बाद भाजपा को क्यों याद आई लाडो लक्ष्मी योजना?

Ground Report : तिरुपति के लड्डू प्रसाद में पशु चर्बी वाला घी, कमीशन के लालच में आस्था से खिलवाड़, क्या है सच

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

बिहार में कोई कानून-व्यवस्था नहीं, नीतीश कुमार विफल हो गए : लालू यादव

अगला लेख
More