जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़

Encounter between security forces and terrorists in Rajouri
Webdunia
शुक्रवार, 5 मई 2023 (10:27 IST)
Jammu and Kashmir: राजौरी/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों (terrorists) और सुरक्षा बलों (security forces) के बीच शुक्रवार सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार राजौरी जिले के बनयारी पर्वतीय क्षेत्र के डोक में गोलीबारी जारी है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) जम्मू जोन, मुकेश सिंह ने पुष्टि की कि कांडी वन क्षेत्र में मुठभेड़ चल रही है।
 
उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी और किश्तवाड़ जिलों में सेना के 'रिमोट ऑपरेटिंग बेस' (आरओबी) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति और सैनिकों की अभियानगत तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
 
पुंछ के भट्टा धूरियन में 20 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद सैनिकों की अभियानगत तैयारियों की समीक्षा के लिए लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी का राजौरी सेक्टर का यह दूसरा दौरा था। इस हमले में 5 सैनिक मारे गए थे। लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी इससे पहले 22 अप्रैल को भट्टा धूरियन में हमले वाली जगह पर जबकि 26 अप्रैल को राजौरी पहुंचे थे।
 
उन्होंने गुरुवार को सैनिकों की अभियानगत तैयारियों के अलावा क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। साथ ही क्षेत्र में नियंत्रण कायम करने के लिए सैनिकों के निरंतर प्रयासों की सराहना की। उल्लेखनीय है कि सैनिकों पर हाल ही में हुए हमले के जिम्मेदार आतंकवादियों को पकड़ने के लिए कश्मीर में पिछले 15 दिनों से तलाशी अभियान जारी है।
 
एक अधिकारी ने बताया कि आतंकी हमले के सिलसिले में पूछताछ के लिए 230 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिनमें से अधिकांश को छोड़ दिया गया था। उन्होंने बताया कि 6 लोगों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है, जिसने हाल ही में हुए हमले में आतंकवादियों की मदद की थी। उन्होंने कहा कि इस गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

WhatsApp, Telegram और Snapchat पर देती थी खुफिया जानकारी, पाकिस्तान के लिए जासूस बनी ज्योति मल्होत्रा के बारे में खौफनाक खुलासे

सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध : राहुल गांधी

Pakistan पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत, जो दुस्साहस करेगा, भारत उसे सबक सिखाएगा

कौन हैं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित स्वामी रामभद्राचार्य, राम जन्मभूमि फैसले में निभाई निर्णायक भूमिका

शहबाज शरीफ के जहरीले बोल, कहा- करारा जवाब देंगे, पाक सेना ने रचा इतिहास

सभी देखें

नवीनतम

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

बांग्लादेश को भारत ने दिया जोर का झटका, इन वस्तुओं के आयात पर लगाया प्रतिबंध

UP : बिजली के तारों में फंसा बिजली विभाग का लाइनमैन, फायर ब्रिगेड ने हाइड्रोलिक प्लेटफार्म से नीचे उतारा

असदुद्दीन ओवैसी ने मंत्री विजय शाह पर साधा निशाना, बोले- आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए

शक्ति हो तो प्रेम की भाषा भी सुनती है दुनिया : मोहन भागवत

अगला लेख