फिर लौट आया खतरा जम्मू-कश्मीर में स्टिकी बमों का, सुरक्षाधिकारियों ने दी चेतावनी

सुरेश एस डुग्गर
सोमवार, 1 मई 2023 (11:47 IST)
sticky bombs: जम्मू। 2 साल के अरसे के बाद एक बार जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में स्टिकी बमों (sticky bombs) का खतरा मंडराने लगा है। हालांकि स्टिकी बमों की कोई ताजा खेप कहीं से पकड़ी नहीं गई है, पर पुलिस (police) का कहना था कि आतंकी आने वाले दिनों ऐसे बमों का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी पुष्टि कश्मीर रेंज के एडीजीपी विजय कुमार भी करते थे।
 
इसके प्रति चिंता 2 दिन पहले हुई वरिष्ठ सुरक्षाधिकारियों की बैठक में भी प्रकट की जा चुकी है। जानकारी के लिए पिछले साल कश्मीर में स्टिकी बमों के कई हमले हुए थे। उसके बाद सांबा में बॉर्डर पर इसकी एक बड़ी खेप पकड़ी गई थी। हालांकि उसके बाद न ही इनकी कोई बरामदगी हुई थी और न ही कोई इस्तेमाल हुआ जिस कारण सुरक्षाबल इनके प्रति लापरवाह हो गए थे।
 
पर पिछले साल जम्मू व कटड़ा में हुए धमाकों में इनके इस्तेमाल के बाद अब खुफिया सूचनाएं कहती थीं कि आतंकी इनका इस्तेमाल अमरनाथ यात्रा में शिरकत करने वाले श्रद्धालुओं को नुकसान पहुंचाने के लिए कर सकते हैं। ऐसी सूचनाओं की पुष्टि कश्मीर रेंज के एडीजीपी विजय कुमार भी करते थे।
 
दरअसल, अभी आईईडी और हथगोलों के कामयाब व नाकाम हमलों से सुरक्षाबल जूझ ही रहे थे कि स्टिकी बमों की बरामदगी और कई खेपों के जम्मू-कश्मीर में पहुंच जाने की खबरों ने सभी को दहशतजदा कर दिया है। इसके प्रति सुरक्षाधिकारियों ने चेताते हुए कहा है कि ये भयानक और शक्तिशाली भी हो सकते हैं और आतंकी इनसे तबाही मचा सकते हैं।
 
वर्ष 2021 में मार्च महीने में कश्मीर में एक टिप्पर को स्टिकी बम से उड़ाने की नाकाम कोशिश के बाद कुछ स्टिकी बम बरामद हुए तो खुफिया अधिकारियों ने कहा था कि अब आतंकी ग्रैनेड व आईईडी के स्थान पर स्टिकी बमों को तरजीह दे सकते हैं। इसके पीछे के कारणों को सुरक्षाधिकारी कुछ इस तरह से गिनाते थे कि ये बड़ी मात्रा में जम्मू-कश्मीर पहुंच चुके हैं। ये आसानी से छुपाए जा सकते हैं और ये मेटल डिटेक्टर की नजर से भी बच जाते हैं।
 
ऐसे में जम्मू-कश्मीर के नागरिकों का दहशतजदा होना जायज है। इसका भी कारण सुरक्षाधिकारियों की वह चेतावनी है जिसमें वे कहते थे कि आतंकी इन स्टिकी बमों का इस्तेमाल आम नागरिकों के वाहनों पर चिपकाकर विस्फोट करने के इरादे लिए हुए हैं। कटड़ा में पिछले साल श्रद्धालुओं की बस को स्टिकी बमों से उड़ाया जा चुका है जिसमें 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। 
 
और अब खुफिया सूचनाओं के बाद दहशत का आलम सुरक्षाबलों के गलियारों में भी देखा जा सकता है, जो इन स्टिकी बमों को तलाश करने की तरकीबें खोज रहे हैं तथा सुरक्षा बंदोबस्त में ऐसे उपकरण शामिल करने पर जोर देने लगे हैं जिनसे इन स्टिकी बमों के हमलों को रोका जा सके।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में पहले चरण का मतदान, वायनाड उपचुनाव के लिए भी वोटिंग जारी

Jharkhand Election: झारखंड में सत्ता का कौन बड़ा दावेदार, किसकी बन सकती है सरकार

Manipur: जिरिबाम में मेइती समुदाय के 2 पुरुषों के शव बरामद, 3 महिलाएं और 3 बच्चे लापता

UPPSC: अखिलेश ने साधा आदित्यनाथ पर निशाना, कहा योगी बनाम प्रतियोगी छात्र हुआ माहौल

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

अगला लेख
More