Dharma Sangrah

खराब मौसम के चलते 2 दिनों के लिए अमरनाथ यात्रा स्‍थगित, राजौरी व पुंछ में स्‍कूल कॉलेज बंद

सुरेश एस डुग्गर
बुधवार, 30 जुलाई 2025 (11:34 IST)
amarnath yatra suspended: अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) की पवित्र गुफा के लिए बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों से आज बुधवार को यात्रा को रोक दिया गया है। श्राइन बोर्ड (Shrine Board) ने खराब मौसम को देखते हुए यह फैसला लिया है जबकि राजौरी व पुंछ जिलों में भी खराब मौसम के कारण स्‍कूलों व कॉलेजों को आज बंद कर दिया गया है।

जम्मू-कश्मीर सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण आज पहलगाम और बालटाल (Pahalgam and Baltal ) दोनों बेस शिविरों से श्री अमरनाथजी यात्रा स्थगित कर दी गई है। श्री अमरनाथजी यात्रा 2025 के दौरान अब तक 3.93 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं।ALSO READ: Amarnath Yatra : सीआरपीएफ की इस महिला टीम ने जीता अमरनाथ तीर्थयात्रियों का दिल
 
17 जुलाई को भी अमरनाथ यात्रा को रोका गया था : इससे पहले 17 जुलाई को भी अमरनाथ यात्रा को रोका गया था। उस दौरान अधिकारियों ने बताया कि घाटी में पिछले 36 घंटों से हो रही भारी बारिश के कारण यह यात्रा स्थगित कर दी गई है। कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार भिदुरी ने बताया कि पहलगाम और बालटाल दोनों आधार शिविरों से श्री अमरनाथजी यात्रा 17 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई है। पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण दोनों मार्गों पर पटरियों पर मरम्मत कार्य करना जरूरी हो गया है।ALSO READ: Amarnath Yatra : सुरक्षा के लिए सेना ने शुरू किया 'ऑपरेशन शिव', 18 हजार से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने किए अमरनाथ के दर्शन
 
भगवती नगर कैंप, जम्मू से कोई यात्रा काफिला नहीं जाएगा : अधिकारियों ने बताया कि इसलिए 31 जुलाई को भगवती नगर कैंप, जम्मू से कोई यात्रा काफिला नहीं जाएगा। यात्रा मार्गों पर खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए अत्यधिक सावधानी के तौर पर श्री अमरनाथजी यात्रा का काफिला 31 जुलाई 2025 को भगवती नगर, जम्मू से आगे नहीं बढ़ेगा।ALSO READ: अमरनाथ यात्रा में उमड़ रहा भक्‍तों का सैलाब, आज 8300 से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
 
इस बीच खराब मौसम के कारण बुधवार को अधिकारियों ने पुंछ और राजौरी जिलों के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया। पुंछ में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कि मौजूदा मौसम की स्थिति को देखते हुए एहतियात के तौर पर 30 जुलाई 2025 को सरकारी और निजी स्कूलों सहित सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। राजौरी में उपायुक्त के निर्देशों के बाद स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने एक परिपत्र जारी कर कहा कि जिलेभर के सभी सरकारी और निजी स्कूल उस दिन बंद रहेंगे।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अयोध्या में ध्वजारोहण, धर्मध्वज पर अंकित हर चिह्न की है खास विशेषता

बिहार की पूर्व CM राबड़ी देवी को मिला नोटिस, खाली करना होगा सरकारी आवास, कहां होगा नया ठिकाना?

चीन का भड़काऊ बयान, हम अरुणाचल को मानते ही नहीं

एक पैसे की बेईमानी की हो तो हर सजा मंजूर.. केजरीवाल ने ऐसा क्‍यों और कहां कहा?

जिंदगी के मैदान में भी दिखाया जज्‍बा, मां की मौत के बावजूद SIR सर्वे में जुटी रहीं इंदौर की BLO नीलू गौड़

सभी देखें

नवीनतम

BJP ऑफिस के टाइपिस्ट की बेटी की शादी में शामिल हुए गृह मंत्री अमित शाह, क्यों हो रही है विवाह समारोह की चर्चा

कैबिनेट ने दी 19919 करोड़ के 4 बड़े प्रोजेक्ट्स को मंजूरी, रेयर अर्थ पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला

Delhi blasts के बीच नूंह से वकील गिरफ्तार, ISI को देता था खूफियां जानकारियां

Aadhaar अपडेट के नए नियम लागू, UIDAI ने जारी की 2025 की नई गाइडलाइंस, बदले डॉक्टूमेंट्‍स के नियम

जागृत युवा शक्ति वाला राष्ट्र बनता है महाशक्ति : योगी आदित्यनाथ

अगला लेख