पुलवामा के मित्रिगाम में अल बदर के दो आतंकी ढेर, कुपवाड़ा में 3 पकड़े

सुरेश एस डुग्गर
गुरुवार, 28 अप्रैल 2022 (08:20 IST)
जम्मू। सुरक्षाबलों ने पुलवामा के मित्रिगाम में आज तड़के अल-बदर के दो स्थानीय आतंकियों को ढेर कर दिया जबकि कुपवाड़ा में तीन आतंकियों को हथियारों समेत पकड़ लिया गया। इस बीच पुलिस के मुताबिक, इस साल अभी तक तो 62 आतंकी मारे गए हैं उनमें 39 लश्करे तौयबा के थे।
 
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने 2 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि ये दोनों मार्च अप्रैल के दौरान पुलवामा में की गई प्रवासी मजदूरों की हत्याओं व हमलों में शामिल रह चुके थे। मुठभेड़ स्थल से 2 एके राइफल समेत अन्य गोलाबारूद भी बरामद हुआ है।
 
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने दोनों आतंकियों की पहचान जाहिर करते हुए बताया कि मरने वाले आतंकियों के नाम एजाज हाफिज और शाहिद अयूब है। दोनों आतंकी संगठन अल-बदर से जुड़े हुए थे। यही नहीं मार्च-अप्रैल 2022 के महीने में पुलवामा में जिन प्रवासी मजदूरों की हत्या हुई या फिर हमले किए गए, ये दोनों भी उनमें शामिल रहे थे।

उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने इस साल अलग-अलग मुठभेड़ों में अब तक 62 आतंकियों को ढेर कर दिया है। मारे गए आतंकियों में लश्करे तौयबा के 39, जैशे मुहम्मद के 15, हिज्बुल मुजाहिदीन के 6 और अल-बद्र के 2 आतंकी शामिल रहे हैं। इनमें 47 स्थानीय और 15 विदेशी आतंकी शामिल हैं।
 
दूसरी ओर कुपवाड़ा में पाकिस्तान से भेजे गए हथियारों के साथ 3 ओवरग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला कुपवाड़ा से जिन तीन ओवरग्राउंड वर्करों को हथियारों व गोला बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया है, उन्हें नियंत्रण रेखा के पार से भेजे जाने वाले हथियारों की खेप को आतंकवादियों तक पहुंचाने का काम सौंपा गया था।

तीनों ओवर ग्राउंउ वर्करों की पहचान मोहम्मद आमिर, निसार अहमद दोनों निवासी हजीत्रा करनाह और कफील अहमद निवासी सुधपोरा करनाह के रूप में हुई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सबूतों के साथ पाकिस्तान को किया बेनकाब

सभी देखें

नवीनतम

प्रतिशोध का कोई अंत नहीं होता, लोगों को असहनीय कीमत चुकानी पड़ती है : महबूबा मुफ्ती

डोनाल्ड ट्रंप ने फिर की मध्यस्थता की पेशकश, बोले- दोनों देशों से हमारे अच्छे संबंध

गृहमंत्री अमित शाह ने की हाईलेवल मीटिंग, सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी के दिए निर्देश

PM मोदी बोले- नए विश्वास के साथ आगे बढ़ रहा भारत, 2040 तक चंद्रमा पर होंगे भारतीय के कदम, मंगल और शुक्र भी हैं रडार पर

Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर के बाद थर्राया पाकिस्तान, सताया और हमले का डर, क्या बोले रक्षा मंत्री

अगला लेख
More