चुनावी सभा में बोले शाह कि पाकिस्तान, मोदी से डरता है इसलिए सीमा पर शांति है

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 21 सितम्बर 2024 (14:34 IST)
Amit Shah in Jammu and Kashmir: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को मेंढर (जम्मू-कश्मीर) में कहा कि पाकिस्तान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) से डरता है और इसलिए जम्मू-कश्मीर में सीमा पर शांति है। शाह ने केंद्रशासित प्रदेश में पुंछ जिले के सीमावर्ती इलाके में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार मुर्तजा खान के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही।

ALSO READ: जम्मू कश्मीर फिर से बनेगा राज्य, श्रीनगर में बोले नरेन्द्र मोदी
 
केंद्र सरकार की सराहना की : उन्होंने युवाओं के हाथों में बंदूकों और पत्थरों की जगह लैपटॉप देकर आतंकवाद का सफाया करने के लिए भाजपा नीत केंद्र सरकार की सराहना की और कहा कि उनकी सरकार जम्मू क्षेत्र के पहाड़ों में बंदूकों की आवाज नहीं गूंजने देगी। शाह ने कहा कि हम लोगों की सुरक्षा के लिए सीमा पर और बंकर बनाएंगे। मैं आपको 1990 के दशक में सीमा पार से होने वाली गोलीबारी की याद दिलाना चाहता हूं। क्या आज भी सीमा पार से गोलीबारी हो रही है?

ALSO READ: PM मोदी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में विकास का नया अध्याय : धामी
 
पहले के शासक पाकिस्तान से डरते थे : उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए है, क्योंकि यहां पहले के शासक पाकिस्तान से डरते थे, लेकिन अब पाकिस्तान मोदी से डरता है। वे गोलीबारी करने की हिम्मत नहीं करेंगे। लेकिन अगर वे ऐसा करते हैं तो उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। भाजपा नेता जम्मू-कश्मीर के 3 दिवसीय दौरे पर आए हैं और उनका पुंछ के सुरनकोट, राजौरी जिले के थाना मंडी एवं राजौरी तथा जम्मू जिले के अखनूर में 4 और चुनावी रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है।

ALSO READ: 10 साल बाद जम्मू कश्मीर में चुनाव, रोचक तथ्य जानकर हो जाएंगे हैरान
 
अनुच्छेद 370 के बाद जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव पहली बार : अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और तत्कालीन राज्य को 2 केंद्रशासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव पहली बार हो हो रहा है। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को हुआ था। दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को होगा। इसके बाद तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगा। चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल गांधी ने दी सफाई, बोले- मैं व्यवसाय नहीं, एकाधिकार के खिलाफ

Video : बस चलाते ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कंडक्टर ने दिखाई फूर्ती, लेकिन

शाहरुख खान को धमकी : गिरफ्तार आरोपी फैजान को थमाया नोटिस, पुलिस ने की पूछताछ

Skoda Kylaq : Nexon और Brezza की उड़ जाएगी नींद, 8 लाख से कम कीमत वाली स्कोडा की सबसे छोटी SUV

पप्पू यादव को फिर धमकी, व्हाट्‍सएप पर कहा- गिने आखिरी दिन, 6 लोगों को दी गई सुपारी

अगला लेख
More