क्या भाजपा में शामिल होगी कुमारी शैलजा, खट्‍टर के ऑफर से हरियाणा की सियासत में उबाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 21 सितम्बर 2024 (13:19 IST)
haryana elections 2024 : हरियाणा चुनाव के बीच भुपिन्दर सिंह हुड्डा और कुमारी शैलजा में मनमुटाव की खबरों से जहां कांग्रेस में सियासत गर्म है वहीं भाजपा बेहद खुश नजर आ रही है। केंद्रीय मंत्री और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‍टर  ने शैलजा को भाजपा में शामिल होने का ऑफर दिया है। अब सवाल उठ रहा है कि क्या चुनाव के ठीक पहले शैलजा इस ऑफर को स्वीकार कर भाजपा में शामिल होंगी।
 
क्या है खट्‍टर का ऑफर : वरिष्‍ठ भाजपा नेता खट्‍टर ने दलित कार्ड खेलते हुए दावा कि कांग्रेस में दलित बहन का अपमान हुआ है। हमने कई नेताओं को अपने साथ मिलाया है, वो आएं, हम उन्हें भी मिलाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि पार्टी की दलित नेता कुमारी शैलजा का अपमान हुआ है। उन्हें गालियां तक दी गई हैं और अब वे घर बैठी हैं। इस अपमान के बावजूद उन्हें कोई शर्म नहीं आई। ALSO READ: Haryana : खट्टर के भतीजे ने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का किया खंडन, बोले- भाजपा और अपने चाचा के साथ हूं
 
क्यों नाराज है शैलजा : हरियाणा चुनाव में टिकट वितरण के दौरान हु्‍ड्डा समर्थकों को ज्यादा टिकट दिए जाने से कुमारी शैलजा नाराज बताई जा रही है। वे अभी भी मजबूती से मुख्यमंत्री पद पर अपना दावा ठोंक रही है। हालांकि सैलजा का यह भी कहना है कि कांग्रेस जिन राज्यों में विपक्ष में होती है वहां आमतौर पर मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं करती है।
 
कांग्रेस पर गुटबाजी हावी : हरियाणा चुनाव में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की स्थिति इस बार भाजपा की अपेक्षा कुछ मजबूत नजर आ रही है। वह भाजपा के खिलाफ एंटी इंकंमबेंसी का फायदा उठाना चाह रही है। हालांकि राज्य में पार्टी दो अलग अलग धड़ों में बंटी हुई नजर आ रही है।
 
कांग्रेस के एक गुट का नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कर रहे है तो दूसरे गुट की अगुवाई सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा कर रही है। शैलजा को वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का भी साथ मिलता नजर आ रहा है। 
हरियाणा की 90 सदस्‍यीय विधानसभा के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा और आठ अक्टूबर को मतगणना होगी।
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

अगला लेख
More