Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Jammu and Kashmir elections : आयोग ने जारी की पहले चरण की अधिसूचना, नेताओं में पाला बदलने की होड़

नेकां से गठबंधन के लिए आएंगे राहुल गांधी

हमें फॉलो करें Jammu and Kashmir elections  : आयोग ने जारी की पहले चरण की अधिसूचना, नेताओं में पाला बदलने की होड़

सुरेश डुग्गर

जम्मू , मंगलवार, 20 अगस्त 2024 (20:51 IST)
Jammu and Kashmir elections news : जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही क्षेत्र के राजनीतिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल रहा है। अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से निष्क्रिय रहे कई राजनीतिक नेता अब पाला बदल रहे हैं और नई पार्टियों में शामिल हो रहे हैं।
 
ताजा घटनाक्रम में अल्ताफ बुखारी के नेतृत्व वाली जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के संस्थापक सदस्य जफर इकबाल मन्हास ने इस्तीफा दे दिया है और उनके अपने बेटे के साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल होने की उम्मीद है। 
सूत्रों ने को बताया कि हाल ही में संपन्न संसदीय चुनावों में मिली हार के बाद मन्हास कथित तौर पर अपनी पार्टी के नेतृत्व से दूर हो गए थे। यह कदम एक अन्य प्रमुख नेता अब्दुल हक खान के कुछ समय तक निष्क्रिय रहने के बाद पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) में फिर से शामिल होने के बाद उठाया गया है। खान ने पीडीपी को लगभग छोड़ दिया था, लेकिन अब वे पार्टी में वापस आ गए हैं।
ALSO READ: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूत करेगा : अमित शाह
सूत्रों ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में और भी नेता पाला बदल सकते हैं, क्योंकि राजनीतिक दल आगामी विधानसभा चुनावों में सत्ता के लिए होड़ कर रहे हैं। हर पार्टी असंतुष्ट नेताओं का स्वागत करने में गर्व महसूस कर रही है, ताकि चुनावों में उनकी संभावनाओं को बढ़ाया जा सके।
 
यह अस्थिर राजनीतिक परिदृश्य चुनावों से पहले भी जारी रहने की उम्मीद है, क्योंकि नेता खुद को उन पार्टियों के साथ जोड़ना चाहते हैं जो उन्हें सत्ता और प्रभाव के लिए सबसे अच्छी संभावनाएं प्रदान कर सकती हैं।
webdunia
नेकां से गठबंधन के लिए आएंगे राहुल : जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने का लक्ष्य लेकर नेकां से गठबंधन को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी दो दिन के दौरे पर बुधवार को जम्मू कश्मीर आ रहे हैं। जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद दोनों नेताओं का यह पहला दौरा है।
 
पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसके प्रति पत्रकारों को जानकारी दी है कि दोनों नेता 21 अगस्त को दोपहर में जम्मू और 22 अगस्त को श्रीनगर में रहेंगे। वे नेताओं से चुनावी तैयारियों पर बातचीत करेंगे। शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
 
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को मिली सफलता को देखते हुए राहुल विधानसभा चुनाव में भी सभी भाजपा विरोधी पार्टियों को एकजुट रखना चाहते हैं। वह विधानसभा चुनाव में भी गठबंधन की रणनीति पर बात करेंगे।
 
यह उल्लेख करना महत्वपूर्ण है कि जम्मू कश्मीर में राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है, क्योंकि भारत के चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी है, जो 10 वर्षों के बाद हो रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी जम्मू और श्रीनगर का दौरा करेंगे और आगामी जम्मू-कश्मीर चुनावों के लिए चुनाव पूर्व गठबंधन के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व के साथ बैठक करेंगे।

उन्होंने कहा कि वे यहां नेकां नेताओं के साथ सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर चर्चा करेंगे, जबकि चुनाव-पूर्व गठबंधन लगभग अंतिम चरण में है। गांधी गठबंधन के लिए सीट बंटवारे पर चर्चा करने के लिए जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व से भी मिलेंगे।
 
आयोग ने जारी की अधिसूचना : चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा सीटों के चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी है। इन 24 सीटों पर 18 सितंबर को चुनाव होगा। इन सीटों के उम्मीदवार 27 अगस्त तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 28 अगस्त को होगी। वहीं नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अगस्त निर्धारित की गई है।
 
पहले चरण में घाटी के 16 विधानसभा क्षेत्र जो दक्षिण कश्मीर में हैं और आठ जम्मू क्षेत्र में मतदान होंगे। कश्मीर घाटी के पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डी एच पोरा, कुलगाम, देवसर, दूरू, कोकेरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, शंगस-अनंतनाग पूर्व और पहलगाम सीट पर पहले चरण में वोट डाले जाएंगे। वहीं जम्मू के इंदरवाल, किश्तवाड़, पैडर-नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा वेस्ट, रामबन और बनिहाल में चुनाव होंगे।
ALSO READ: कोई शक! उमर नहीं मैं लड़ूंगा विधानसभा चुनाव, फारूक अब्दुल्ला का ऐलान
उपराज्यपाल द्वारा एक अलग अधिसूचना में इन 24 निर्वाचन क्षेत्रों में से प्रत्येक को जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के प्रावधानों के अनुसार जम्मू और कश्मीर विधान सभा के सदस्यों का चुनाव करने के लिए कहने के बाद ईसीआई ने चुनाव अधिसूचना जारी की।
 
चुनाव निकाय ने पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डी.एच. पोरा, कुलगाम, देवसर, डूरू, कोकरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व, पहलगाम, इंदरवाल, किश्तवाड़, पद्दर-नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल सीटों के लिए अधिसूचना जारी की।
 
अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार इन सीटों के लिए 27 अगस्त तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 28 अगस्त को की जाएगी। चुनाव आयोग ने उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अगस्त तय की है।
 
जानकारी के लिए केंद्र शासित प्रदेश में वर्तमान में 87.09 लाख मतदाताओं में से 44.46 लाख पुरुष और 42.62 लाख महिलाएँ हैं। इसके अलावा, 169 ट्रांसजेंडर, 82590 दिव्यांग, 73943 अति वरिष्ठ नागरिक, 2660 शतायु, 76092 सेवा मतदाता और 3.71 लाख पहली बार मतदाता हैं।
 
20 लाख से अधिक मतदाता (लगभग 21 लाख) 20-29 वर्ष की आयु के युवा हैं। जम्मू और कश्मीर में मतदान केंद्रों की संख्या 11,838 है, जिसमें शहरी क्षेत्रों में 2332 और ग्रामीण क्षेत्रों में 9506 शामिल हैं। प्रति मतदान केंद्र औसत मतदाता 735 हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या कांग्रेस में वापसी करना चाहते हैं गुलाम नबी आजाद, रखी कौनसी शर्त