Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

चेहरे से ही खुलेगा अब WhatsApp, कोई नहीं देख सकेगा आपकी चैट, आ रहा है नया फीचर

हमें फॉलो करें चेहरे से ही खुलेगा अब WhatsApp, कोई नहीं देख सकेगा आपकी चैट, आ रहा है नया फीचर
, मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018 (16:37 IST)
सोशल मैसेजिंग ऐप WhatsApp यूजर्स की सुविधाओं के लिए लगातार नए फीचर्स ला रहा है। अब व्हाट्‍सएप ऐसा फीचर ला रहा है जिससे आप सुरक्षित चैट कर सकेंगे। इस फीचर्स में चेहरा देखकर ही WhatsApp खुलेगा।


WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp अपने ऐप में टच आईडी और फेस आईडी सपोर्ट जोड़ने पर काम कर रहा है। WhatsApp में फेस आईडी और टच आईडी फीचर यूजर को प्राइवेसी सेटिंग्स के तहत मिलेंगे। WhatsApp की प्राइवेसी सेटिंग्स में जल्द ही Require TouchID नाम का नया ऑप्शन होगा।

चेहरा और फिंगर प्रिंट नहीं मिलेगा तो डालना पड़ेगा पासकोड : अगर आपके पास पुराना iPhone है तो उसमें आपको टच आईडी ऑप्शन मिलेगा। यह फीचर iOS8 और इससे ऊपर के वर्जन को सपोर्ट करेगा। जब आप अपने फोन में फेस आईडी या आईडी को एनेबल कर लेंगे तो जब भी आप WhatsApp खोलेंगे, आपसे अपने फिंगरप्रिंट या फेस को ऑथेंटिकेट करने को कहा जाएगा, अगर आपका फोन फेस या फिंगरप्रिंट पहचानने में नाकाम रहता है तो आपसे 6 अंक का iPhone Passcode डालने के लिए कहा जाएगा। WhatsApp का यह फीचर अभी alpha स्टेज में है। इस फीचर को जल्द ही Android ऐप में भी लाया जा सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फुटबॉल सुब्रतो कप में 9 विदेशी टीमों सहित कुल 105 टीमें लेंगी हिस्सा