Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Whatsapp का नया फीचर, अब आसानी से तारीख से ढूंढ सकेंगे पुराने मैसेज

हमें फॉलो करें Whatsapp का नया फीचर, अब आसानी से तारीख से ढूंढ सकेंगे पुराने मैसेज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 29 फ़रवरी 2024 (17:43 IST)
WhatsApp Introduces New Search by Date Feature for Messages : Whatsapp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता है। Whatsapp एक नया फीचर्स लेकर आया है, जो यूजर्स के लिए बड़ा मददगार होगा। इसकी सहायता से आप किसी भी पुराने मैसेज को तारीख के हिसाब से सर्च कर सकेंगे और कुछ अलग से करने की आवश्यकता नहीं होगी। फीचर को Mac डेस्कटॉप और WhatsApp वेब यूजर्स के लिए जारी कर दिया है। वह इस फीचर को आसानी से यूज कर सकेंगे। 
यूजर्स के लिए कोई भी मैसेज सर्च करना मुश्किल हो जाता था। इसका कारण था कि तारीख के हिसाब से आप मैसेज सर्च नहीं कर सकते थे। 
 
कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल : सबसे पहले आपके फोन में व्हाट्सऐप का अपडेटेड वर्जन होना चाहिए। इस फीचर का प्रयोग करने के लिए आपको किसी भी चैट को ओपन करना होगा। एंड्रॉयड यूजर्स ऐप में जाने के बाद तीन डॉट पर क्लिक करेंगे जबकि iPhone के लिए यूजर्स को ग्रुप या कॉन्टैक्ट के नाम पर क्लिक करना होगा।

iOS में सर्च ओपन करने के बाद आपको सर्च सिंबल नजर आने वाला है। जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपको डेट के हिसाब से सर्च करने का ऑप्शन नजर आने वाला है। यहां आप तारीख, साल या कोई भी महीना डालकर अपना मैसेज ढूंढ सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एमके स्टालिन का PM मोदी से सवाल, बताइए केंद्र की कौनसी योजना रोकी