इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हॉट्सएप (WhatsApp) ने मई महीने में कई लाख भारतीय अकाउंट्स को बैन किया है। ऐप हर महीने नए आईटी नियमों के तहत रिपोर्ट रिलीज कर इसकी जानकारी देता है। मई महीने की रिपोर्ट में ऐप ने बताया है कि उन्होंने अपने प्लेटफॉर्म पर 19 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स को बैन किया है।
इन अकाउंट्स को प्लेटफॉर्म की गाइडलाइन के उल्लंघन की वजह से बैन किया गया है। नई रिपोर्ट में 1 मई 2022 से 31 मई 2022 तक का डेटा शामिल है। वॉट्सऐप के स्पोकपर्सन ने इस मामले में बताया कि आईटी अधिनियम 2021 के अनुसार हमने मई 2022 के लिए लेटेस्ट रिपोर्ट जारी कर दी है।
इस यूजर सेफ्टी रिपोर्ट में यूजर्स की शिकायतों और उन पर लिए गए एक्शन की डिटेल्स शामिल हैं। साथ ही वॉट्सऐप ने खुद भी प्लेटफॉर्म के दुष्प्रयोग को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं। पिछले महीने यानी मई में ऐप ने 19 लाख से ज्यादा वॉट्सऐप अकाउंट्स को बैन किया है।