Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ट्विटर के को-फाउंडर डोरसी ने लॉन्च किया Bluesky, Twitter को देगा ‍टक्कर

हमें फॉलो करें Bluesky
, शुक्रवार, 3 मार्च 2023 (23:45 IST)
-अदिति गहलोत
यदि आप ट्विटर का विकल्प ढूंढ रहे हैं तो Bluesky आपके लिए है। ट्विटर के को-फाउंडर और सीईओ रह चुके Jack Dorsey ने Bluesky को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के रूप में लॉन्च किया है। यह ऐप वर्तमान में प्राइवेट बीटा के तौर पर मौजूद है। केवल 'इनवाइट ओनली' बेसिस पर ही लोगों को इस सोशल नेटवर्क का एक्सेस मिल रहा है। Jack Dorsey ने इसे ‍ट्विटर का विकल्प (alternative) बताया है। 
 
ट्विटर के विकल्प में देखे जा रहे इस ऐप को 17 फरवरी को आईओएस (IOS) स्टोर पर लॉन्च किया गया था। Bluesky ऐप को अब तक 2,000 लोगों ने डाउनलोड किया है। यह ऐप अभी परिक्षण चरण में है और केवल एप्पल स्टोर पर ही उपलब्ध है। कंपनी ने बताया कि यह ऐप 'AT प्रोटोकॉल' पर संचालित होता है।
 
कंपनी ने AT प्रोटोकॉल की खासियत के बारे में बताया कि ऐप में एग्लोरिदम च्वाइस, इंटरऑपरेशन और अकाउंट प्रोबेबिलिटि जैसे फीचर्स होंगे जिसके यूजर्स अपने अकाउंट को एक प्रोवाइडर से दूसरे पर बिना डेटा खोए भी बदल सकते हैं। 
 
Bluesky की शुरुआत 2019 में ट्विटर से तब की गई थी जब Jack Dorsey ट्विटर के सीईओ थे। Jack ने Bluesky को 'सोशल मीडिया के लिए ‍‍डिसेंट्रलाइज्ड स्टैंडर्ड' बताया है। उन्होंने बताया कि इस के आने से ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म के द्वारा कंटेंट मॉडरेशन और यूजर डेटा को कंट्रोल करने की ताकत कम हो जाएगी।   
 
Twitter से कैसे अलग है Bluesky : Bluesky के सरल यूजर इंटरफेस के जरिए यूजर्स 256 कैरेक्टर्स के पोस्ट्स को फोटोज के साथ क्रिएट कर सकते हैं। जहां ट्विटर 'वॉट्स हेपनिंग' पुछता है तो वहीं ब्लूस्काय 'वॉट्स अप' पुछेगा। इस ऐप पर कंटेंट को शेयर, म्यूट और ब्लॉक भी कर सकते है। 'डिस्कवर टेब' लोगों को फॉलो करने के सजेशंस और फीड पर अपडेट देगा। वहीं नोटिफिकेशन टेब की मदद से नए लाइक्स,‍ रिप्लाइज, रीपोस्ट्स के बारे में पता चलेगा।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने कहा, मुझे और मेरे बच्चों को रात को घर से निकाला, समझ नहीं आ रहा क्या करूं...