Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

TRAI : मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबर, दूरसंचार कंपनियों को वॉयस कॉल और SMS के जारी करने होंगे रिचार्ज पैक

Advertiesment
हमें फॉलो करें TRAI : मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबर, दूरसंचार कंपनियों को वॉयस कॉल और SMS के जारी करने होंगे रिचार्ज पैक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , सोमवार, 23 दिसंबर 2024 (22:38 IST)
trai new rule mandates telecom company to issue recharge voucher for only voice sms : दूरसंचार नियामक ट्राई (TRAI) ने सोमवार को शुल्क नियमों में संशोधन कर मोबाइल पर केवल बातचीत और एसएमएस की सुविधा का उपयोग करने वाले लोगों को राहत दी। इसके तहत मोबाइल सेवा प्रदाताओं को इंटरनेट का उपयोग नहीं करने वाले ग्राहकों के लिए ‘वॉइस कॉल’ और एसएमएस के लिए एक अलग ‘प्लान’ जारी करने को अनिवार्य किया गया है। नियामक ने विशेष रिचार्ज कूपन पर 90 दिन की सीमा हटा दी और इसे बढ़ाकर 365 दिन कर दिया।
 
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने दूरसंचार उपभोक्ता संरक्षण (12वां संशोधन) नियमन में कहा कि सेवा प्रदाता विशेष रूप से बातचीत और एसएमएस के लिए कम-से-कम एक विशेष शुल्क वाउचर की पेशकश करेगा। इसकी वैधता अवधि 365 दिन से अधिक नहीं होगी।
 
इस कदम से उपभोक्ताओं को उन सेवाओं के लिए ही भुगतान करना होगा जिनका वे आमतौर पर उपयोग करते हैं। ट्राई के पास परामर्श प्रक्रिया के दौरान विभिन्न विचार सामने आए। इसमें यह बात भी आई कि कई वरिष्ठ नागरिक जिनके घरों में ब्रॉडबैंड हैं, उन्हें अपने मोबाइल फोन के लिए इंटरनेट के साथ वाले ‘रिचार्ज प्लान’ की आवश्यकता नहीं है।
 
दूरसंचार नियामक के अनुसार, उसका विचार है कि बातचीत और एसएमएस के लिए अलग से विशेष शुल्क वाउचर होने चाहिए। ट्राई ने कहा कि केवल बातचीत और एसएमएस के लिए विशेष वाउचर को अनिवार्य करने से उन ग्राहकों को एक विकल्प मिलेगा, जिन्हें डेटा (इंटरनेट) की आवश्यकता नहीं है। इससे किसी भी तरह से इंटरनेट समावेश की सरकारी पहल पर असर नहीं पड़ेगा क्योंकि सेवा प्रदाता बातचीत और एसएमएस के साथ डेटा और केवल इंटरनेट के लिए वाउचर की पेशकश करने के लिए स्वतंत्र हैं।’’
 
नियामक ने दूरसंचार कंपनियों को किसी भी मूल्य के ‘रिचार्ज वाउचर’ जारी करने की भी अनुमति दी है। लेकिन उन्हें कम से कम 10 रुपए का ‘रिचार्ज कूपन’ भी जारी करना होगा। इससे पहले, नियम के तहत दूरसंचार कंपनियों को 10 रुपए मूल्य और इसके गुणक में टॉप-अप वाउचर जारी करने की अनुमति थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा पर क्या बोले अयोध्या के संत-महंत