नई दिल्ली। फाइबर इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनी स्पेक्ट्रानेट ने अपना ब्रांड नाम बदलकर 'स्पेक्ट्रा' करने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई तथा बेंगलुरु के ग्राहकों को 100 एमबीपीएस की स्पीड देने का नया ऑफर लांच किया है।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदित मेहरोत्रा ने बताया कि अपनी ग्राहक केंद्रित नीति के तहत स्पेक्ट्रा ने दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद, मुम्बई, चेन्नई और बेंगलुरु के ग्राहकों के लिए '100एमबीपीएस' का ऑफर लांच किया है।
कंपनी ने साथ ही नई वेबसाइट स्पेक्ट्राडॉटको भी शुरू की है। उन्होंने कहा कि स्पेक्ट्रा ऐसी एक मात्र कंपनी है जो अपने ग्राहकों को निरंतर 100 एमबीपीएस की स्पीड ऑफर कर रही है। उन्होंने बताया कि कंपनी 899 रुपए, 1250 रुपए, 1550 रुपये और 1850 रुपये के चार ऑफर दे रही है। (वार्ता)