Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अब SBI के ग्राहकों को मिला यह अधिकार, तय कर सकेंगे ATM की लिमिट...

हमें फॉलो करें अब SBI के ग्राहकों को मिला यह अधिकार, तय कर सकेंगे ATM की लिमिट...
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को बड़ी सुविधा देने की घोषणा की है। SBI ने अपने ग्राहकों को पहली बार ऐसा अधिकार दिया है। इसके तहत आप अपने ATM के लिए खुद नियम बना सकते हैं। इस अधिकार का प्रयोग YONOSBI ऐप का प्रयोग कर किया जा सकता है। आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में :
SBI ट्वीट के अनुसार यह आपका डेबिट कार्ड है, तो हम नियम क्यों तय करें? SBI आपको ये अधिकार देता है कि आप अपने डेबिट कार्ड के इस्तेमाल को खुद मैनेज करें और YONOSBI ऐप पर खुद कार्ड की लिमिट तय करें।
 
लिमिट तय करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन पर YONOSBI ऐप डाउनलोड करना होगा। डाइनलोड करने के बाद YONO में लॉगिन करें, फिर मेनू से सर्विस रिक्योस्ट सेलेक्ट करें।
 
उसके बाद ATM/डेबिट कार्ड को सेलेक्ट करने के बाद मैनेज कार्ड पर क्लिक करें। यहां आप लिमिट तय करें और कार्ड यूजेज को कंट्रोल करें। SBI के अनुसार इसे इस्तेमाल करने में सावधानी रखकर किसी भी धोखाधड़ी से बचा जा सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बारामूला जम्मू-कश्मीर का पहला जिला, जहां कोई आतंकी जिंदा नहीं, DGP का बयान