Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

आ सकती है जियो से जुड़ी यह बड़ी खुशखबरी

हमें फॉलो करें आ सकती है जियो से जुड़ी यह बड़ी खुशखबरी
, सोमवार, 3 अप्रैल 2017 (15:04 IST)
रिलायंस जियो जल्द ही अपनी डीटीएच सर्विस शुरू करने वाली है। हालांकि अभी कंपनी ने इसकी तारीख को लेकर किसी तरह का आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन अब डीटीएच सेट टॉप बॉक्स की फोटो सामने आई है। इससे पहले कंपनी द्वारा जियो सेट टॉप बॉक्स के लॉन्च को लेकर कई खुलासे हो चुके हैं, लेकिन यह पहली बार है जब जियो सेट टॉप बॉक्स की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं। इसके बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस सर्विस के साथ जियो कई तरह के ऑफर्स भी दे सकता है।
 
फोटो के लीक होने के बाद ऐसा माना जा सकता है कि यूजर्स को इस जल्द ही इस सर्विस का फायदा मिलेगा। फोटो में डीटीएच सेट टॉप बॉक्स के साथ रिमोट भी दिखाई दे रहा है। डीटीएच सर्विस को लेकर पहले भी मीडिया में लगातार खबरें आती रही हैं।
 
टीवी बनेगा स्मार्ट : इससे पहले खबर आई थी कि रिलायंस एक ऐसा सेट टॉप बॉक्स लाने की तैयारी में हैं जिस से कोई भी टीवी स्मार्ट टीवी में बदल जाएगा। Candytech की खबर के मुताबिक जियो सेट टॉप बॉक्स की तस्वीरों को सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर एक लिकस्टर द्वारा जारी किया गया है। इन तस्वीरों में नए सेट टॉप बॉक्स पैकिंग के साथ दिखाया गया है। यह एक साधारण ब्लू बॉक्स और जियो-डिजिटल लाइफ लोगों को साथ दिखाई दे रहा है। इसकी फ्रंट साइड काफी साफ दिखाई दे रही है।
 
रिलायंस जियो कंपनी ने 5 सितंबर, 2017 को जियो सिम लांच करके डेब्यू किया था। जियो यूजर्स की संख्या लगभग 75 मिलियन हो चुकी है। कंपनी के साथ कम समय में ज्यादा यूजर्स जुड़ने का बड़ा कारण फ्री इंटरनेट, कॉलिंग और रोमिंग है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि कंपनी जियो सिम की तरह डीटीएच सर्विस भी फ्री ऑफर के साथ लांच कर सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ईरान ने रिहा किए 15 भारतीय मछुआरे : सुषमा स्वराज