Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Jio ने पछाड़ा 22 साल पुरानी BSNL को, बनी सबसे बड़ी फिक्स्ड लाइन सेवा प्रदाता

हमें फॉलो करें Jio ने पछाड़ा 22 साल पुरानी BSNL को, बनी सबसे बड़ी फिक्स्ड लाइन सेवा प्रदाता
, बुधवार, 19 अक्टूबर 2022 (18:25 IST)
Reliance Jio news : रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने एक बार फिर कीर्तिमान स्थापित किया है। Jio अगस्त में सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को पछाड़कर फिक्स्ड लाइन सेवा प्रदान करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी बन गई। देश में दूरसंचार सेवाओं की शुरुआत के बाद पहली बार किसी निजी कंपनी ने वायरलाइन श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया है।
 
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) की तरफ से हालिया जारी रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त में जियो के वायरलाइन ग्राहकों की संख्या 73.52 लाख पर पहुंच गई जबकि बीएसएनएल का ग्राहक आधार 71.32 लाख रहा। बीएसएनएल देश में पिछले 22 वर्षों से वायरलाइन सेवाएं प्रदान कर रही है, जबकि जियो ने 3 साल पहले ही अपनी वायरलाइन सेवा शुरू की थी। इसी के साथ अगस्त में देश में वायरलाइन ग्राहकों की संख्या बढ़कर 2.59 करोड़ हो गई, जो जुलाई में 2.56 करोड़ थी।
 
इसके साथ ही टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल के भी मोबाइल ग्राहकों के आंकड़े जारी कर दिए हैं। ट्राई के मुताबिक मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में रिलायंस जियो पहले स्थान पर कायम है। अगस्त 2022 में मप्र-छग में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 7.75 करोड़ हो गई है। ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त 2022 में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में जियो ने सर्वाधिक 3.85 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े। सर्किल में जियो के ग्राहकों की संख्या 3.74 करोड़ के पार पहुंच गई है।
 
इस दौरान एयरटेल के मोबाइल ग्राहक मात्र 2.9 हजार बढ़कर 1.53 करोड़ हो गए। वोडाफोन आइडिया ने इस दौरान 2.38 लाख ग्राहक खोए हैं। मप्र-छग सर्किल में वोडा आइडिया के 1.91 करोड़ ग्राहक हैं। बीएसएनएल के ग्राहक 60.6 हजार घटकर 56.7 लाख हो गए। 
 
जियो मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में फाइबर ब्रॉडबैंड ग्राहकों के मामले में भी पहले स्थान पर है। जियो ने अगस्त में 17.6 हजार फाइबर ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े। सर्किल में अब जियो फाइबर के 4.48 लाख ग्राहक हैं। वहीं मप्र-छग में भारती एयरटेल ने 7.1 हजार ब्रॉडबैंड वायरलाइन ग्राहक जोड़े। एयरटेल के मई में 3.8 लाख और बीएसएनएल के 2.63 लाख वायरलाइन ग्राहक हैं।
 
वायरलाइन सेवाएं इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या में हुई इस वृद्धि में निजी क्षेत्र का योगदान रहा। ट्राई के आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में पूरे देश में जियो ने 2.62 लाख नए ग्राहक जोड़े, भारती एयरटेल ने 1.19 लाख जबकि वोडाफोन आइडिया (वीआई) और टाटा टेलीसर्विसेज ने क्रमश: 4,202 और 3,769 नए ग्राहकों को जोड़ा। इसके विपरीत सरकारी दूरसंचार कंपनियों- बीएसएनएल और एमटीएनएल ने अगस्त के महीने में क्रमश: 15.7 हजार और 13.3 हजार वायरलाइन ग्राहकों को गंवा दिया। 
 
देश में अगस्त के महीने में रिलायंस जियो के नेटवर्क से 32.81 लाख नए मोबाइल ग्राहक जुड़े। एयरटेल ने सिर्फ 3.26 लाख नए ग्राहक जोड़े जबकि कर्ज में डूबी निजी कंपनी वीआई ने इस महीने में 19.58 लाख मोबाइल ग्राहक खो दिए। इस दौरान बीएसएनएल ने 5.67 लाख ग्राहकों को गंवा दिया। Edited by Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भाजपा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी का अनोखा अंदाज, कुम्हारों के घर पहुंचकर खुद बनाए दीए