Reliance Jio ने अपने यूजर्स के लिए प्रीपेड और पोस्टपेड कई प्लान्स लांच किए हैं। जियो के पास अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए कम कीमत में कई सस्ते 4जी डेटा वाउचर्स भी उपलब्ध हैं।
कंपनी समय-समय पर नए प्लान्स को लांच करने के साथ ही अपने प्रीपेड यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा बेनिफिट्स देने के लिए अपने प्लान्स को भी अपडेट करती रहती है।
हाल ही में जियो ने अपने 11 रुपए वाले 4जी डेटा वाउचर के साथ मिलने वाले बेनिफिट में बड़ा बदलाव किया है। इस सस्ते Jio Data Voucher में अब यूजर्स को पहले की तुलना में अधिक डेटा मिल रहा है। यह प्लान नए बेनिफिट्स के साथ जियो की आधिकारिक साइट जियो डॉट कॉम पर अपडेट भी कर दिया गया है।
पहले 11 रुपए वाले इस 4जी डेटा वाउचर के साथ कंपनी अपने प्रीपेड यूजर्स को 800 एमबी डेटा देती थी, लेकिन अब बदलाव के बाद यह वाउचर यूजर को 1GB डेटा ऑफर करेगा। कंपनी ने वैलिडिटी में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया है।
11 रुपए के अलावा रिलायंस जियो के पास 21 रुपए, 51 रुपए और 101 रुपए वाले कुछ अन्य सस्ते 4जी डेटा वाउचर्स भी उपलब्ध हैं। इनके साथ प्रीपेड यूजर्स को क्रमश: 2 जीबी, 6 जीबी और 12 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है।
इन सभी वाउचर्स की वैधता आपके मौजूदा प्लान्स की वैलिडिटी तक होगी। इसके अतिरिक्त जियो के पास 151 रुपए , 201 रुपए और 251 रुपए के प्लान्स भी है। इन डेटा वाउचर्स के साथ यूजर को क्रमश: 30 जीबी डेटा, 40 जीबी डेटा और 50 जीबी डेटा दिया जाता है। Jio Data Plans की वैधता 30 दिनों की है।