पुलवामा में आतंकियों की कायराना हरकत के बाद पूरे देश में लोगों में गुस्से के साथ बदला लेने की आग सुलग रही है। लोग सड़कों पर निकलकर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर भी भारतीय सेना को अपना समर्थन दे रहे हैं।
भारतीय आर्मी को सपोर्ट करने के लिए Whatsapp पर लोग तेजी से अपनी डीपी बदलकर यह फोटो लगा रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह ब्लैक बैच लोगो है। इसमें काले रंग का रिबन है। 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे और उन्हीं की याद और पाकिस्तान के विरोध में यह फोटो लगाया जा रहा है।
यह फोटो सिर्फ Whatsapp पर ही नहीं, बल्कि ट्विटर और फेसबुक पर भी प्रोफाइल बन रहा है। लेकिन यहां यह स्पष्ट करना जरूरी है कि यह फोटो भारतीय सेना के किसी भी अंग का चिन्ह नहीं है, हालांकि यह कोई नहीं जानता कि यह फोटो कहां से और कैसे वायरल हो रहा है?
काले रिबन को शोक का प्रतीक माना जाता है। किसी के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है। गूगल ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को भी अपने होमपेज पर काली रिबन लगाकर श्रद्धांजलि दी थी।