Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

गलती से भी मत करना ये 5 काम, फोन हो जाएगा खराब

हमें फॉलो करें mistakes that damage mobile phone
mistakes that damage mobile phone
आज के समय में मोबाइल हमारी लाइफ का एक ज़रूरी हिस्सा बन गया है। अधिकतर लोग मोबाइल के बिना अपनी ज़िन्दगी की कलपना भी नहीं कर सकते हैं। मोबाइल की मदद से हमारी ज़िन्दगी भी काफी आसान हुई है। आज के समय में कई तरह के मोबाइल मौजूद हैं और लोगों में इन मोबाइल के नय मॉडल के लिए भी काफी क्रेज रहता है। साथ ही कई लोगों को मोबाइल जल्दी खराब होने की शिकायत रहती है। कई लोगों का मानना है कि महंगे-से-महंगे मोबाइल भी 2-3 साल से अधिक नहीं चलते हैं। आपको बता दें कि आपकी कुछ गलतियों की वजह से आपके मोबाइल जल्दी खराब होते हैं। इन गलतियों को आप हर दिन करते हैं जिससे आपके मोबाइल में हैंग और बैटरी ड्रेन होने जैसी कई समस्या आती है। चलिए जानते हैं इन गलतियों के बारे में.....
 
1. दुसरे का चार्जर इस्तेमाल करना: आपने कई बार अपने दोस्त या परिवार के किसी सदस्य का चार्जर ज़रूर इस्तेमाल किया होगा। उन चार्जर से आपका फोन काफी अच्छे से चार्ज भी हुआ होगा। पर आपको बता दें कि दुसरे चार्जर के इस्तेमाल से आपके फोन की बैटरी प्रभावित होती है। फिर चाहे चार्जर एक ही ब्रांड का क्यों न हो। हर चार्जर अलग पॉवर से इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई करता है और आपकी बैटरी भी एक निर्धारित पॉवर पर काम करती है। दूसरा चार्जर इस्तेमाल करने से आपके फोन की बैटरी जल्दी डाउन होने लगती है। 
webdunia

 
2. APK app डाउनलोड करना: कई एप प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं होती हैं इसलिए लोग उन्हें वेबसाइट के ज़रिए APK फॉर्म में इनस्टॉल करते हैं। आपने भी कई बार अलग फीचर के लिए व्हाट्सएप या यूट्यूब apk इनस्टॉल किया होगा। ऐसी एप आपके मोबाइल के सॉफ्टवेर को डैमेज करती हैं। साथ ही इन एप के कारण मोबाइल में वायरस का खतरा काफी बढ़ जाता है। ऐसी एप आपके पर्सनल डेटा को हैक करती हैं। इसलिए हमेशा पलट स्टोर से ही एप को इनस्टॉल करें।
 
3. मोबाइल को अधिक चार्ज करना: यह गलती लगभग सभी लोग करते हैं। कई लोग रात भर मोबाइल को चार्ज पर लगाकर सो जाते हैं। मोबाइल को ज्यादा चार्ज करने से मोबाइल की बैटरी फूलने लगती है। साथ ही धीरे-धीरे आपके मोबाइल में बैटरी ड्रेन की समस्या भी आने लगती है। आपको अपने मोबाइल को 80-85% से अधिक चार्ज करने की ज़रूरत नहीं है। साथ ही आपको 20-15% से कम बैटरी पर भी मोबाइल को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
 
4. मोबाइल को धुप में रखना: अधिकतर लोग अपने मोबाइल को धुप या गर्म गाड़ी के अंदर ही छोड़ देते हैं। एसा करने से आपका मोबाइल ओवर हीट हो जाता है जिससे मोबाइल की बैटरी खराब होती है। साथ ही मोबाइल की स्पीड भी ओवर हीट के कारण काफी कम हो जाती है।
 
5. पब्लिक वाईफाई का इसेमाल करना: कई लोग फ्री वाईफाई  देखकर बहुत खुश हो जाते हैं। साथ ही कई होटल और कैफ़े फ्री  वाईफाई  जैसी सुविधा भी प्रदान करते हैं। पब्लिक वाईफाई इस्तेमाल करना आपके फोन और आपकी निजी सूचना दोनों के लिए बहुत हानिकारक है। साथ ही आपके मोबाइल में वायरस जैसी समस्या भी आ सकती है। इसलिए बाहर जाते समय हमेशा अपना पर्सनल मोबाइल डेटा का ही इस्तेमाल करें। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली में बदला औरंगजेब लेन का नाम, इस नए नाम को मिली मंजूरी...