Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 17 May 2025
webdunia

Jio फोन यूजर्स के लिए 5 सस्ते प्लान, 22 रुपए में मिलेगा 2 जीबी डेटा, जानिए हर प्लान का फायदा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Jio plans
, बुधवार, 3 मार्च 2021 (16:24 IST)
रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने जियो फोन ग्राहकों के लिए 5  नए डेटा प्लान्स लांच किए हैं। ये प्लान न्यूनतम 22 से अधिकतम 152 रुपए तक के हैं। पांच डेटा प्लान्स 22 रुपए, 52 रुपए, 72 रुपए, 102 रुपए और 152 रुपए के हैं। इनमें 2GB का डेटा मिलता है।

पांचों प्लान्स 28 दिन की वैधता रहेगी। इन पांच प्लान्स से पहले कंपनी ने सालाना 749 रुपए का सालाना प्लान पेश किया था। पिछले हफ्ते रिलायंस जियो ने मौजूदा जियो फोन यूजर्स के लिए 749 रुपये का सालाना प्लान और नए ग्राहकों के लिए 1,999 रुपए और 1,499 रुपए के दो प्लान्स लॉन्च किए थे। जियो प्रीपेड यूजर्स 11 रुपए की शुरुआती कीमत में 4G डेटा वाउचर्स का फायदा ले सकते हैं। जानिए हर प्लान का फायदा
 
22 रुपए वाला प्लान : 22 रुपए के डेटा प्लान में 2GB 4G डेटा मिलता है। प्लान की वैधता 28 दिन की है। कंपनी प्लान में जियो ऐप्स जैसे जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो न्यूज का फ्री एक्सेस भी दे रही है।
Jio plans
52 रुपए वाला प्लान : जियो फोन के 52 रुपए वाले डेटा प्लान में ग्राहकों को 6GB 4G डेटा मिलेगा। इसमें भी समान 28 दिन की वैलिडिटी मौजूद है। हाई स्पीड डेटा के खत्म होने होने के बाद यूजर्स 64 Kbps पर डेटा ब्राउजिंग कर सकते हैं, जो व्हाट्सऐप मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए पर्याप्त है।
 
72 रुपए वाला प्लान : 72 रुपए का प्लान पहले दो प्लान्स के बहुत अलग है। इसमें 28 दिन के लिए 0.5GB (कुल 14GB) डेटा प्रतिदिन मिल रहा है।
 
102 रुपए वाला प्लान : 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में आपको हर दिन 1 जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में फ्री कॉलिंग और डेली फ्री एसएमएस की सुविधा नहीं मिलती। इस प्लान में बाकी प्लान्स की जियो के कुछ ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
 
152 रुपए वाला प्लान : जियो फोन का प्लान रोज 2 जीबी डेटा ऑफर करता है। प्लान की वैधता 28 दिन है। प्लान में मिलने वाले दूसरे फायदों की बात करें तो इसमें जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्यॉरिटी और जियो न्यूज का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इराक में सैन्य हवाईअड्डे पर हमला, अमेरिकी बलों को बनाया निशाना