WhatsApp के 10 आसान ट्रिक्स जिसे जानकर आप बन जाएंगे व्हाट्सएप के विद्वान

Webdunia
गुरुवार, 24 मई 2018 (12:51 IST)
व्हाट्सएप तो आजकल हर कोई इस्तेमाल करता है.. एक दूसरे को मैसेज करने के लिए.. तो फोटोज और वीडियोज आदि शेयर करने के लिए.. लेकिन क्या आपको पता है कि व्हाट्सएप पर आप अपने दोस्तों को अपनी लाइव लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं.. जी हां, तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं व्हाट्सएप के कुछ ऐसे ही दिलचस्प फीचर्स व ट्रिक्स जो आपके मैसेजिंग को और भी बेहतर और मजेदार बना सकते हैं।

  1. महत्वपूर्ण चैट्स ‘पिनकरें
आप अपने कुछ खास दोस्तों और महत्वपूर्ण ग्रुप्स के चैट्स को हमेशा सबसे ऊपर देखना चाहते हैं। इसके लिए ही है व्हाट्सएप का ‘पिन’ फीचर। इसके लिए आपको जिस चैट को ‘पिन’ करना है, उसको कुछ देर तक टैप करके रखें। ऊपर ‘पिन’ आइकन दिखेगा, उसे सेलेक्ट करें। वैसे, आप एक बार में तीन चैट को ‘पिन’ कर सकते हैं।
  1. पर्सनल चैट्स ‘हाइड’ करें
आप अपने पर्सनल चैट बिना डिलीट किए भी दूसरों से छुपा सकते हैं। इसके लिए आप जिस चैट को हाइड करना चाहते हैं, उसको कुछ देर तक टैप करके रखें। अब, तीन डॉट के पास वाले ‘आरकाइव’ आइकन को सेलेक्ट करें। आपकी चैट छुप जाएगी। आरकाइव्ड चैट्स अन्य चैट्स के सबसे नीचे मिल जाएगा, जिसे टैप करने पर आरकाइव्ड चैट्स की पूरी लिस्ट मिल जाती है। फिर आप उस चैट को टैप कर ‘आरकाइव’ आइकन को सेलेक्ट कर दोबारा उसे नॉर्मल चैट में वापस ला सकते हैं।

  1. ‘लाइव लोकेशन’ शेयर करें
इस फीचर के जरिये आप अपनी लाइव लोकेशन एक दूसरे को शेयर कर सकते हैं। इसके लिए आप चैट पर जाकर अटैचमेंट में लोकेशन को सेलेक्ट करें। वहां दो ऑप्शन होंगे- एक करंट लोकेशन और दूसरा लाइव लोकेशन। लाइव लोकेशन को सेलेक्ट करें। बता दें, आप लाइव लोकेशन को 15 मिनट से लेकर 8 घंटे तक के लिए शेयर कर सकते हैं। इससे आपका दोस्त आपको उस समय तक ट्रैक कर सकता है।

  1. गलती से भेजे मैसेज ‘डिलीट’ करें
आपको याद होगा, जब आपने व्हाट्सएप पर किसी को गलत मैसेज भेज दिया था और उसके बाद शर्मिंदा होना पड़ा था। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। गलती से भेजे गए मैसेज को आप डिलीट भी कर सकते हैं। इसके लिए आप उस मैसेज को कुछ देर तक टैप करके रखें। फिर वहां पर एक डिलीट और दूसरा डिलीट फॉर एवरीवन का ऑप्शन दिखेगा। आप डिलीट फॉर एवरीवन पर क्लिक करके उस मैसेज को डिलीट कर सकते हैं।

  1. बोलकर मैसेज लिखें
क्या आप अब भी अपना काम छोड़कर लंबे-लंबे मैसेज टाइप करते हैं, तो इसका मतलब है कि आपको इस फीचर के बारे में पता नहीं है। तो चलिए जानते हैं इस ‘माइक’ फीचर के बार में। मैसेज टाइप करते वक्त आपको माइक के दो ऑप्शन दिखेंगे। उनमें से कीबोर्ड वाले आइकन को प्रेस करें, फिर जब आप अपना मैसेज बोलेंगे, तो वह टाइप हो जाएगा। आप इसके जरिये अंग्रेजी ही नहीं, हिंदी व अन्य भाषा में भी मैसेज को टाइप कर सकते हैं।

  1. टैक्स्ट को बोल्ड या इटैलिक करें
व्हाट्सएप पर अब टेक्स्ट को बोल्ड या इटैलिक करना आसान हो गया। टेक्स्ट में जिस शब्द का फॉर्मेट बदलना हो, उसपर कुछ देर तक टैप करके रखिए, ऊपर बोल्ड या इटैलिक करने का ऑप्शन मिल जाएगा। अगर पूरे मैसेज का ही फॉर्मेट बदलना हो, तो सबसे पहले वाला ऑप्शन सेलेक्ट करें, फिर बोल्ड या इटैलिक करने का ऑप्शन सेलेक्ट करें।

  1. GIF बनाएं और भेजें
व्हाट्सएप पर आप GIF की मदद से भी खुद को एक्सप्रेस कर सकते हैं। व्हाट्सएप में GIF का डेटाबेस मौजूद है जो इमोजी के टैब में ही दिखता है। बता दें, इसमें कई बजरंगी भाईजान के GIF भी हैं। इनके अलावा, आप खुद भी GIF बना सकते हैं। लेकिन, GIF उन्हीं वीडियो के बनाए जा सकते हैं, जो आपके फोन में हैं। इसके लिए आप चैट पर जाकर अटैचमेंट में गैलरी को सेलेक्ट करें। फिर वीडियो सेलेक्ट करें, जैसे ही आप वीडियो का लंबाई 6 सेकंड या उससे कम करेंगे, तो ऊपर दाहिने तरफ कैमरे के पास GIF का ऑप्शन दिखाई देगा। उसे सेलेक्ट कर लें। तो तैयार है आपका अपना GIF।
  1. कलर्ड स्टेटस अपडेट करें
आप व्हाट्सएप पर रंगीन बैकग्राउंड वाले स्टेटस डाल सकते हैं। कलर्ड स्टेटस डालने के लिए स्टेटस टैब पर जाएं। नीचे दाईं तरफ कैमरे के ऊपर पेन का आइकन है, उस पर टैप करें। अब, कलर्ड स्टेटस डालने का ऑप्शन मिलेगा। नीचे की तरफ आपको स्माइली, टेक्स्ट का फॉन्ट सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा और एक कलर पैलट नज़र आएगा।
  1. चैट का शॉर्टकट बनाएं
अगर आप किसी दोस्त से ज्यादा चैट करते हैं, तो उसके लिए आप शॉर्टकट भी बना सकते हैं। इस फीचर के जरिये आपके फोन के स्क्रीन पर उस दोस्त की फोटो के साथ एक आइकन बन जाएगा। फिर आप बिना व्हाट्सएप एप खोले भी उसे रिप्लाई कर सकेंगे।

  1. चैट को ईमेल पर सेव करें
जी हां, आप व्हाट्सएप के किसी भी चैट के मैसेज को अपने ईमेल पर भेज सकते हैं। बस, आप उस चैट पर जाएं, ऊपर दाहिनी ओर दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करें, और फिर ‘मोर’ पर क्लिक करें। यहां आपको चैट को ईमेल करने का ऑप्शन दिखेगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

rg kar college rape murder case : डॉक्टरों का 2 घंटे तक इंतजार करती रहीं ममता बनर्जी, फिर मांगी जनता से माफी

मेरठ : 2 साल के अफेयर का खौफनाक अंत, 25 साल के भतीजे के प्रेम में छली गई 40 साल की चाची, जान देकर चुकानी पड़ी कीमत

Sukanya Samriddhi Yojana में 1 अक्टूबर से बड़ा बदलाव, जान लें वरना पछताएंगे

MG Windsor Electric : 1 साल तक फ्री चार्जिंग, 331 Km रेंज, सस्ती कार से मार्केट में आ जाएगी सुनामी

अखिलेश यादव ने लगाया BJP और सरकारी अधिकारियों पर अयोध्या में भूमि घोटाले का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : महिलाओं को बुर्का बांटतीं नजर आईं शिवसेना विधायक, सोशल मीडिया पर वीडियो आया सामने

Retail Inflation : अगस्त में बढ़ी महंगाई, 3.65 फीसदी रही खुदरा मुद्रास्फीति

Weather Update : देश में कब होगी मानसून की विदाई, मौसम विभाग ने जताया यह अनुमान

rg kar college rape murder case : डॉक्टरों का 2 घंटे तक इंतजार करती रहीं ममता बनर्जी, फिर मांगी जनता से माफी

Haryana Election : कांग्रेस ने सांसदों के काटे टिकट, नेता-पुत्रों पर हुई मेहरबान

अगला लेख
More